ससुर-दामाद की क्रिकेट के मैदान में देख ली ये दुश्मनी तो भूल जाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया और भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच

ससुर-दामाद के क्रिकेट के जुनून ने दोनों को बना डाला दुश्मन. क्रिकेट के मैदान से लेकर असल जिंदगी में हुए आमने-सामने. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दी थी खलबली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ससुर-दामाद की इस दुश्मनी को देख भूल जाएंगे भारत, ऑस्ट्रेलिया औरक पाकिस्तान की दुश्मनी
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के मैदान में दुश्मनी तो कुछ दिन पहले अआपने देखी ही होगी. इस दुश्मनी में इस बार बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच भी क्रिकेट के मैदान में जो जंग होती है, उसका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया पाकिस्ताम को छोड़िए, कुछ दिन पहले क्रिकेट के मैदान में ससुर-दामाद के बीच जो दुश्मनी देखने को मिली, उससे कमाल तो कुछ हो ही नहीं सकता. तभी तो साउथ की इस कम बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और जब ओटीटी पर आई तो खूब तारीफें लूटी.

यहां हम बात कर रहे हैं लब्बर पांडु फिल्म की. लब्बर पांडु एक तमिल फिल्म है. जिसकी कहानी गांव के दो क्रिकेट प्रेमियों की हैं. ये क्रिकेट में इतना रमे हुए हैं कि इन्हें कुछ और सूझता ही नहीं है. क्रिकेट के जोश में घर परिवार तक भूल जाते हैं और होने वाले ससुर-दामाद होने के बावजूद क्रिकेट के मैदान में कट्टर दुश्मनों की तरह पेश आते हैं. फिल्म की कहानी बहुत ही प्यारी और कनेक्ट करने वाली है, तभी इसे सिनेमाघरों में जमकर प्यार मिला.

Advertisement

लब्बर पांडु का बजट लगभग पांच करोड़ रुपये बताया जाता है और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ने अपने बजट का आठ गुना वसूलकर दिखा दिया कि बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट के अलावा कुछ नहीं चलता और फिल्म अच्छी तो फिर कुछ मायने नहीं रखता है.

Advertisement

लब्बर पांडु 18 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को हिंदी में भी देखा जा सकता है. लब्बर पांडु का डायरेक्शन तमिलरासन पशामुथु ने किया है. लब्बर पांडु में स्वासिका, संजना कृष्णमूर्ति, गीतू दिनेश और हरीश कल्याण हैं. फिल्म में म्यूजिक शॉन रोल्डन का है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Updates | HMPV वायरस कितना ख़तरनाक, इससे कैसे बचें? | China Virus | NDTV Xplainer