पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, पोस्ट शेयर कर बोलीं- रोंगटे खड़े हो गए

सरगुन मेहता ने इस साल कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें मोह और सौकन सौकनी शामिल हैं. पंजाबी फिल्म के अलावा सरगुन मेहता ने अक्षय कुमार की कठपुतली से बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सरगुन मेहता फोटो
नई दिल्ली:

हाल ही में एशियन स्टार्स 2022 (Asian Stars 2022) की लिस्ट जारी की गई है. इसमें टीवी से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली पंजाबी एक्टर सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का नाम भी शामिल है. वो पहली और इकलौती पंजाबी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर का सभी का अभिवादन किया. आइए हम आपको बताते हैं सरगुन (Sargun Mehta Achievement) के पोस्ट और इस अवॉर्ड के बारे में.

सरगुन ने किया सभी का अभिवादन

सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा- "यह रैंकिंग नहीं है जो मुझे खुश करती है, क्योंकि हर कोई जो कुछ भी कर रहा है उसमें जीत रहा है, क्योंकि यह उनका लक्ष्य है. मेरे लिए, बस मेरा नाम उन सभी लोगों के साथ शेयर करना जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिन्होंने मुझे प्रेरित किया है, मेरे रोंगटे खड़े हो गए. धन्यवाद ... सिर्फ आभार. "

बॉलीवुड फिल्म में भी किया काम

बता दें कि सरगुन मेहता पहली और इकलौती पंजाबी एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम एशियन स्टार 2022 की लिस्ट में शामिल हुआ है. जैसे ही सरगुन ने ये पोस्ट शेयर किया, यह तेजी से वायरल होने लगा और उनके फैंस उन्हें बधाइयां देने में लग गए. बता दें कि सरगुन मेहता ने इस साल कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें मोह और सौकन सौकनी शामिल हैं. पंजाबी फिल्म के अलावा सरगुन मेहता ने अक्षय कुमार की कठपुतली से बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है.

ऐसा रहा सरगुन मेहता का करियर

सरगुन मेहता पंजाब इंडस्ट्री में काम करने से पहले टेलीविजन इंडस्ट्री में खूब काम नाम कमा चुकी हैं. उन्होंने 'फुलवा' और 'बालिका वधू' जैसे सीरियल में काम किया. इसके अलावा वो 'क्राइम पेट्रोल', 'जमाई राजा' और रिश्तों का मेला जैसे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. इसके बाद 2015 में उन्होंने फिल्म अंग्रेज की जरिए पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा और आज वह पंजाबी इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा है. उन्होंने 3 बार पीटीसी पंजाबी फिल्मफेयर अवार्ड और दो बार फिल्मफेयर अवार्ड पंजाबी भी हासिल किया है और अब उनका नाम एशियन स्टार 2022 की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. 

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!