Sarfira box office collection day 2: अक्षय कुमार की लीड रोल वाली यह फिल्म शुक्रवार (12 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. Sacnilk.com के अनुसार सरफिरा ने अब तक करीब ₹7 करोड़ कमाए हैं. यह तमिल हिट सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक है जिसमें सूर्या ने लीड रोल निभाया था. रिपोर्ट के अनुसार सरफिरा ने पहले दिन ₹2.5 करोड़ कमाए. शुरुआती अनुमानों के अनुसार इसने दूसरे दिन भारत में ₹4.25 करोड़ की कमाई की. अब तक सरफिरा ने ₹6.75 करोड़ कमाए हैं. सुधा कोंगरा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जो एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है. सरफिरा में अक्षय ने वीर म्हात्रे का रोल निभाया है. राधिका मदान ने उनकी पत्नी रानी म्हात्रे का किरदार निभाया है. सरफिरा में सीमा बिस्वास भी अहम रोल में हैं.
सोरारई पोटरु में सूर्या के निभाए गए मुख्य किरदार का नाम नेदुमारन राजंगम या 'मारा' था. अपर्णा बालमुरली ने मारा की पत्नी सुंदरी 'बोम्मी' नेदुमारन का किरदार निभाया है. परेश रावल ने दोनों वर्जन में काम किया है. तमिल फिल्म को प्राइम वीडियो इंडिया पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज किया गया. हाल ही में सुधा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय के बारे में बात की, "जब मैंने स्क्रिप्ट के साथ उनसे संपर्क किया तो वे तुरंत कहानी और वीर जगन्नाथ म्हात्रे के किरदार से इंप्रेस हो गए. उनके पास अपने किरदार और सरफिरा को असल से अलग और हिंदी बाजार के लिए फिट बनाने के लिए बहुत सारे नए विचार और इनपुट भी थे जिसने फिल्म को समृद्ध बना दिया है."
कोंगरा ने कहा कि अलग-अलग भाषाओं में फिल्म बनाने का सबसे मुश्किल हिस्सा यह पक्का करना है कि कहानी का सार "वही रहे". फिल्म मेकर ने कहा, "एक ही फिल्म को दो भाषाओं में निर्देशित करना खुशी और चुनौती दोनों है. खुशी अलग-अलग दर्शकों के सामने कहानी पेश करने और यह देखने से मिलती है कि कैसे अलग-अलग सांस्कृतिक बारीकियां कहानी में नए आयाम ला सकती हैं."