वर्ल्ड कप के बीच सारा तेंदुलकर को देख पैपराजी ने पूछा ये सवाल, मुस्कुरा कर निकल गईं सारा

सारा तेंदुलकर जिम से बाहर निकल रही थीं. उन्हें देखते ही पैपराजी ने सवाल दागने शुरू किए और मैच को लेकर भी सवाल किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सारा तेंदुलकर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलर हैं. किसी इवेंट में शामिल हों या कहीं इधर-उधर निकलें पैपराजी उन तक पहुंच ही जाते हैं. फिलहाल वह एक्सरसाइज करके लौट रही थीं तो कैमरावालों की नजर उन पर पड़ी और तुरंत ही तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. सारा मुस्कुराते हुए गाड़ी की तरफ बढ़ीं और आखिर में पैपराजी भी क्रिकेट कनेक्शन निकालना नहीं भूले. सारा गाड़ी में बैठने लगीं तो एक कैमार पर्सन बोला मैडम कल इंडिया का मैच था...इस पर सारा ने कुछ नहीं कहा बस मुस्कुराते हुआ गाड़ी में बैठ गईं.

बता दें कि कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा जा रहा था. यही वजह है कि पैपराजी ने सारा के सामने शुभमन गिल का नाम लेने का मौका नहीं छोड़ा. वैसे शुभमन का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से भी जुड़ा था लेकिन ये अफवाहें भी कुछ दिनों में शांत हो गईं. हालांकि सारा अली खान को एक बार शुभमन के साथ एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में शुभमन के साथ बातचीत करते देखा गया था.

फिल्मों में आएंगी सारा तेंदुलकर

बता दें कि सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि सारा फिल्मों में एंट्री करने की तैयारी में हैं लेकिन फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं है. आने वाले समय में ही पता चलेगा कि सारा प्रोफेशनली किस फील्ड में आगे बढ़ने की सोच रही हैं. वहीं उनका भाई अर्जुन तो क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने की राह पर है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla