सारा खान ने गोल्डन लहंगा पहनकर Twist Kamariya गाने पर किया डांस, देखें Video

सारा खान (Sara Khan) इन दिनों एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में देवी पॉलोमी का किरदार निभा रही हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सारा खान (Sara Khan) ने गोल्डन लहंगा पहनकर Twist Kamariya पर किया डांस
नई दिल्ली:

सारा खान (Sara Khan) इन दिनों एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में देवी पॉलोमी का किरदार निभा रही हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सारा खान (Sara Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वैसे तो यह शो उनके शो संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं का है जिसमें वह Twist Kamariya गाने पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा का लुक देखने लायक है उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

सारा खान (Sara Khan) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ट्विस्ट कमरिया. आपको बता दें कि सारा बिग बॉस 4 में बतौर कंटेस्टें भी भाग ले चुकी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सारा खान (Sara Khan) ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो 'हनी बनी' लॉन्च किया था. साथ ही उन्होंने अपना नया एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए वह लघु फिल्में, गाने, वेब सीरीज और रियलिटी शो प्रोड्यूस करने वाली हैं. 

Advertisement

बता दें कि सारा खान (Sara Khan) 'सपना बाबुल का..बिदाई', 'प्रीत से बंधी ये डोरी', 'राम मिलाई जोड़ी' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. वह रिएलिटी शो बिग बॉस के चौथे सीजन में 2010 में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video