डिनर डेट पर इस तरह के कपड़े पहनकर जाना चाहती हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, Video वायरल

सारा जल्द ही लक्ष्मण उकेटा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सारा अली खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

नवाबों के परिवार से आने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान को उनके देसी अंदाज के लिए सराहा जाता है. अक्सर पब्लिक प्लेस में मीडिया के सामने आने पर वह नमस्ते कर सभी का अभिवादन करती हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट हो या मंदिर या फिर दरगाह सारा को अक्सर सलवार सूट और दुपट्टे में स्पॉट किया जाता है. इंडियन वियर में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत भी नजर आती हैं. हाल में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में सारा ने बताया कि उन्हें भारतीय परिधान कितने पसंद हैं. और सारा ने जब बताया कि डिनर डेट पर वे क्या पहनकर जाना पसंद करेंगी तो लोग हैरान रह गए. 

FDCI इंडिया कॉउचर वीक 2022 में रैंप पर वॉक कर सभी का ध्यान खींचने वाली सारा अली खान ने यहां मीडिया से बातचीत में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह डिनर डेट पर सफेद चिकनकारी सलवार सूट पहन कर जाना पसंद करेंगी. सारा को कई मौकों पर चिकनकारी कुत्ते और सलवार सूट पहने देखा गया है. बॉलीवुड में जहां ग्लैमरस दिखने की होड़ में एक्ट्रेसेस वेस्टर्न ड्रेसेस का ऑप्शन चूज करती हैं, वहां सारा अली खान जैसी यंग एक्ट्रेस का भारतीय परिधान के प्रति झुकाव नया ट्रेंड सेट कर रहा है. इंडियन वियर के साथ सारा को हिंदी भाषा से भी खास लगाव है, सारा बहुत ही अच्छी हिंदी बोलती हैं, जिसे लेकर वह चर्चा में भी रही हैं.

लुक्स की बात करें तो इस वीडियो में सारा ब्लू कलर के हेवी लहंगे में नजर आ रही हैं. खुले बालों और परफेक्ट मेकअप के साथ सारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वर्कफ्रंट की बात हो तो सारा जल्द ही लक्ष्मण उकेटा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025