सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रही हैं. क्रिसमस के बाद एक्ट्रेस ने अब नए साल के मौके भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और दोस्तों संग कई तस्वीरें फैन्स के बीच शेयर की है. हमेशा की तरह फैन्स सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan Photos) तस्वीरों में भाई और दोस्तों संग दिखाई दे रही हैं. उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
शाहरुख खान ने न्यू ईयर की बधाई देने के लिए बनाया Video, मक्खी उड़ाते हुए दी अपकिंग फिल्म की जानकारी
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इब्राहिम अली खान के साथ फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले साझा हुई इन तस्वीरों को अब तक 5 लाख 75 से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का दिखा रोमांटिक अंदाज, इंटरनेट पर वायरल हुईं Photos
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'कुली नंबर वन' (Coolie No. 1) हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है. 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर वन की यह फिल्म रिमेक है, जिसमें परेश रावल भी मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा सारा अली खान अतरंगी रे फिल्म में भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई देंगी. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें सारा और अक्षय साथ में शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे.