विदेश में सारा अली खान के इंडियन ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैन्स का दिल, लोग बोले- वाइब ही अलग है

सारा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं. उनकी सिडनी और मेलबर्न की तस्वीरों ने जहां सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. वहीं ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि सारा अपने इस वेकेशन को कुछ ज्यादा ही रंगीन तरीके से इन्जॉय कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छा गया ट्रेडिशनल लुक में सारा अली खान का अंदाज
नई दिल्ली:

कई बेहतरीन फिल्मों के बल पर सारा अली खान की पहचान एक शानदार अभिनेत्री के तौर पर होने लगी है. अपनी फिल्मों के साथ-साथ सारा अली खान आजकल अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. दरअसल, सारा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं. उनकी सिडनी और मेलबर्न की तस्वीरों ने जहां सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. वहीं ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि सारा अपने इस वेकेशन को कुछ ज्यादा ही रंगीन तरीके से इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में सारा अली खान ने सिडनी और मेलबर्न में अपने शानदार वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

मेलबर्न में समंदर किनारे सफेद रंग के शरारे और दुपट्टे में एक बार फिर सारा अली खान अपने असली और देसी रंग में दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए सारा ने कैप्शन दिया है, "द हॉरिजन चेंजेस, बट नॉट द सन". खास बात ये है कि यहां सफेद रंग के कपड़े पहने दिख रहीं सारा ने अपनी पोस्ट में पीस यानी शांति को टैग किया है. सारा इन तस्वीरों में बेहद सौम्य और खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर अलग ही नूर दिखाई दे रहा है. सारा के इन फोटोज को बेहद पसंद किया जा रहा है और महज एक ही घंटे में इन फोटोज को 3 लाख से ऊपर ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
 

Advertisement


सिडनी में वेकेशन के दौरान सारा ने शानदार ड्रेसेज पहनें और उन में वो बेहद स्टाइलिश और सुंदर नजर आईं. दूसरी बार जब सारा ने तस्वीरें पोस्ट की तो वे समुंदर किनारे ग्रीन कलर की बिकिनी में चिल करती नजर आईं. उनकी ये फोटोज भी काफी तहलका मचा रही थी. ऐसे में अब उनका शांत और सौम्य अवतार काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ फिल्म गैस लाइट में नजर आने वाली हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण में Bangladesh को मिलेगी क़ामयाबी? | NDTV India