सारा अली खान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा ऐसा सवाल दो मिनट के लिए हो गईं कनफ्यूज, देखने लायक था एक्ट्रेस का चेहरा

एक सवाल पर सारा अली खान थोड़ी असहज हो गईं. जब पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जा रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि उनकी पसंदीदा फिल्मी जोड़ी कौन सी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सवाल सुन कनफ्यूज हो गई थीं सारा
Social Media
नई दिल्ली:

मुंबई में बुधवार (4 जून) को बांद्रा के बालगंधर्व ऑडिटोरियम में ‘मेट्रो इन दिनों' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. मुख्य कलाकारों में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता शामिल थीं. इसके अलावा, टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार और फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. ट्रेलर लॉन्च की शुरुआत कुछ अलग अंदाज में हुई. आमतौर पर जहां सवाल-जवाब का सिलसिला पत्रकार शुरू करते हैं, वहीं इस बार कलाकारों ने पहले पत्रकारों से सवाल किए — और वो भी उनकी लव लाइफ को लेकर. सभी पत्रकारों ने मजे से इन सवालों के जवाब भी दिए. इसके बाद कलाकारों से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ.

इस दौरान एक सवाल पर सारा अली खान थोड़ी असहज हो गईं. जब पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जा रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि उनकी पसंदीदा फिल्मी जोड़ी कौन सी है. सवाल सुनकर सारा थोड़ी कन्फ्यूज नजर आईं और झिझकने लगीं. तभी किसी ने भीड़ से जोर से कहा — ‘सैफ अली खान और करीना कपूर का नाम लो.' यह सुनकर सारा पहले तो थोड़ी असमंजस में पड़ गईं, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पसंदीदा जोड़ी उनके पिता सैफ अली खान और करीना कपूर हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी सारा अली खान कई मंचों पर करीना कपूर की तारीफ कर चुकी हैं. चाहे उनके अभिनय की बात हो या फिल्मों की. उन्होंने हमेशा खुले दिल से करीना की सराहना की है. इस बार भी उन्होंने हिम्मत और सहजता के साथ सैफ और करीना की जोड़ी को अपनी पसंद बताया, भले ही वह पल उनके लिए थोड़े असहज करने वाले रहे हों.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: चलती बस पर गिरा पत्थर, फिर... SDM ने NDTV को क्या बताया? | BREAKING NEWS