मेकअप करवाते हुए Sara Ali Khan के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस के मुंह के आगे फूटा बल्ब...देखें Video

सारा अली खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे रविवार की रात को उनके साथ एक हादसा हो गया. सारा के इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले परेशान नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सारा अली खान के साथ हुआ हादसा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के दिन की शुरुआत इन दिनों कुछ अलग तरीके से हो रही है. सारा अली खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे रविवार की रात को उनके साथ एक हादसा हो गया. सारा के इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले परेशान नजर आ रहे हैं. Sara Ali Khan सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे के पास एक बल्ब फूटता हुआ दिखाई दे रहा है.

हादसे का शिकार हुईं सारा अली खान

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि Sara Ali Khan अपने वैनिटी वैन में बैठकर अपना मेकअप करवा रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा के मेकअप आर्टिस्ट उन्हें रेडी कर रहे हैं. उनकी टीम का एक शख्स सारा से कुछ कहता है, जिस पर सारा कहती हैं, “जीतू से कह दो नारियल पानी ला दे”. बस इतना कहते ही जैसे ही सारा के मेकअप आर्टिस्ट दूसरी तरफ पलटते हैं, एक्ट्रेस के मुंह के सामने बल्ब फूट जाता है.

बल्ब फूटते ही सारा अली खान डर जाती हैं और अपने कानों को बंद कर चेहरे को नीचे कर लेती हैं. साथ ही इस वीडियो में कान सुन्न होने की आवाज भी आती है. राहत की बात ये रही कि बल्ब के फटने से सारा को कोई चोट नहीं आई. इसके वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं, “कुछ इस तरह की सुबह”. इसके साथ Sara Ali Khan ने घोस्ट, बल्ब और एक्सप्लोजन  इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.

ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India