बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैन्स का ध्यान खींचती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के बर्थडे पर भी उनके साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह knock knock गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा अपने सवाल से भाई को परेशान करती नजर आ रही है. इस वीडियो में सारा और उनके भाई की बॉन्डिंग देखने लायक है सिर्फ इतना ही नहीं जिस तरह से सारा अपने सवाल से इब्राहिम को परेशान कर रही हैं वह देखकर आप हंसते- हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
इस वीडियो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का लुक देखने लायक है. सारा ने न्योन ग्रीन कलर का जैकेट पहना हुआ है और इब्राहिम अली खान व्हाइट कलर की टी- शर्ट में नजर आ रहे हैं. सारा और उनके भाई के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. सारा अली खान जल्द ही विकी कौशल संग पीरियड ड्रामा द इम्मॉरटल अश्वत्थामा की शूटिंग शुरू करने जा रही है. सारा आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर वन' में भी दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.