महंगी कारें, दुनिया की सैर और करोड़ों का मालिक, ये पंजाबी मुंडा है सारा अली खान के सपनों का राजकुमार

सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं तो उनकी जिंदगी में आ रहे नए प्यार पर चर्चा होने लगी. कहा जा रहा है कि सारा अर्जुन बाजवा को डेट कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सारा अली खान को मिला नया बॉयफ्रेंड !
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ रिलेशनशिप में होने की बात को एक्सेप्ट नहीं किया है. लेकिन उनकी तस्वीरें और वेकेशन्स किसी नए रिश्ते का इशारा दे रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल राजस्थान में छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. नेटिजन्स दावा कर रहे हैं कि दोनों के बीच चोरी-छिपे कुछ तो पक रहा है. उनकी तस्वीरें डेटिंग की चिंगारी को भड़का रही हैं. सारा अली खान और अर्जुन बाजवा ने हाल ही में राजस्थान से अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. दोनों ने साथ में पोज नहीं दिया लेकिन उनकी सोलो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स का दावा है कि रूमर्ड कपल दिसंबर में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. सारा ने राजस्थान से स्टोरी शेयर की जहां उन्हें थार रेगिस्तान में सफारी इंजॉय करते देखा गया. वह सिंबा लिखे हुए सफेद जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अर्जुन ने रिसॉर्ट के जिम से एक तस्वीर भी शेयर की.

सारा अली खान शेयर की वेकेशन फोटो
Photo Credit: सोशल मीडिया

खैर उनकी डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब फैन्स ने देखा कि वह केदारनाथ की ट्रिप पर उनके साथ थे. सारा, जो एक भक्त हैं ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग की थी. सारा अक्टूबर 2024 में इस जगह पर गई थीं और उन्हें अक्सर केदारनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना करते देखा जाता है. अर्जुन को भी पवित्र जगह पर प्रार्थना करते देखा गया था लेकिन दोनों को एक साथ नहीं देखा गया.

ये हैं अर्जुन
Photo Credit: Social Media

रेडिट यूजर में से एक ने एक तस्वीर शेयर की इसमें कपल ने मंदिर में एक साथ आशीर्वाद लिया. सारा लाल स्वेटर और सफेद पैंट पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही थीं जबकि अर्जुन गहरे रंग की जैकेट और भूरे रंग के ट्राउजर में हैंडसम लग रहे थे. सारा के बारे में पहले यह अफवाह थी कि वह अपने लव आज कल के को-स्टार कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं. दोनों ने कभी ऑफीशियली इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया. सारा का नाम वीर पहाड़िया के साथ जोड़ा गया था.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो सारा को आखिरी बार मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन में देखा गया था. वह अगली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ मेट्रो इन डिनो में दिखाई देंगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बदनाम बाबा के गुनाहों का संपूर्ण सच | Swami Chaitanyanand | Shubhankar Mishra