सारा अली खान 'कुली नंबर वन' के सेट पर चाय बनाती आईं नजर, शेयर किया मजेदार Video

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस 'कुली नंबर वन' के सेट पर चाय बनाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर वन (Coolie No. 1)' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. सारा अली खान और वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में हर किसी को एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है. सारा अली खान लगातार 'कुली नंबर वन' के सेट से फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा कर रही हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा अली खान चाय बनाती नजर आ रही हैं. 


एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस वीडियो में चाय बनाती नजर आ रही हैं. सारा के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सारा अली खान के हर वीडियो की तरह यह भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

Advertisement


बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'कुली नंबर वन'(Coolie No. 1) इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है. 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर वन की यह फिल्म रिमेक है, जिसमें परेश रावल भी मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा सारा अली खान अतरंगी रे फिल्म में भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई देंगी. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें सारा और अक्षय साथ में शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Parliament Row: जब धक्का देने के आरोप में Rahul Gandhi घिरे तो Pappu Yadav ने किया था बीच-बचाव