सारा अली खान बनने जा रही हैं स्वतंत्रता सेनानी, 'ऐ वतन मेरे वतन' में हटकर किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस

सारा अली खान की अगली फिल्म का नाम है ऐ वतन मेरे वतन. इस फिल्म में वह कुछ अलग ही किरदार में नजर आएंगी. ऐसे किरदार में जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सारा अली खान की अगली फिल्म का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने फैन्स और दर्शकों से किए अपने वादे को पूरा करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर 'नेवर हर्ड बिफोर' अपडेट के साथ, सुपर-फैन और #PrimeBae वरुण धवन ने खुलासा किया कि सारा अली खान अपकमिंग अमेज़न ओरिजिनल मूवी, ऐ वतन मेरे वतन, में लीड में है जो इसी महीने फ्लोर पर जाएगी. वरुण ने अपने सिगनेचर स्टाइल में खुलासा किया कि सारा अली खान 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर सेट एक काल्पनिक कहानी में एक बहादुर, शेर-दिल स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी.

सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा, ऐ वतन मेरे वतन को दरब फारूकी और कन्नन अय्यर द्वारा लिखा गया है. धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, फिल्म का निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सोमेन मिश्रा सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं और इसे कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. अमेजन ओरिजिनल मूवी रिलीज होने पर 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement

VIDEO: आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र

Advertisement
Featured Video Of The Day
China ने बढ़ाया अपना Defence Budget, India से निकला बहुत आगे, बढ़ रही भारत की टेंशन