बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों परिवार संग गुलमर्ग में छुट्टियां बिता रही हैं. गुलमर्ग में रहते हुए भी सारा अली खान अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वादियों में रोपवे का आनंद लेती नजर आ रही हैं. जहां रोपवे पर एक तरफ सारा अली खान रिपोर्टिंग करने में बिजी हैं तो वहीं उनकी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) की डर से हालत खराब नजर आ रही है. वीडियो में सारा अली खान की मस्ती और उनका चुलबुलापन भी देखने को मिल रहा है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 36 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो की शुरुआत सारा अली खान के 'नमस्ते दर्शकों' से होती है. वह आगे कहती हैं, 'जैसे कि आप देख सकते हैं बाहर बर्फ पड़ रही है, किंतू हमारी माता हमारे साथ गंडोरा पर चढ़ रही हैं. वो थोड़ी डर रही हैं, किंतू वह लगातार प्रयत्न कर रही हैं. मम्मी आप दर्शकों से हेलो कहिए.' इसके बाद वह वादियों में मम्मी के साथ केबल बाइक की भी सवारी करती हैं. उन्होंने वहां पर भी रिपोर्टिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बर्फीली वादियों के बीच रिपोर्टिंग करते हुए कहा, "नमस्ते दर्शकों, जैसे कि आप देख सकते हैं, हम आ चुके हैं ऊपर और मजा आया हमें सूपर-डूपर. आप सभी का शुक्रियां दर्शकों." सारा अली खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "नमस्ते दर्शकों, सारा बाको को देखें. मम्मी शर्म के कारण अपना चेहरा ढकेंगी, लेकिन मेरे प्रिय दर्शकों, कृप्या अपना फोन मत रखो." उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. सारा अली खान ने इससे पहले अपने ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वह अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करते दिखाई दे रही थीं.