सारा पर जिम बंद होने का नहीं पड़ा कोई असर, दोस्त जान्हवी के साथ जमकर करती दिखीं वर्कआउट- Video

सारा (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे अपनी दोस्त जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ जमकर कसरत करती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर
नई दिल्ली:

लॉकडाउन में भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दे रही हैं. भले ही जिम बंद हो गए हों, लेकिन इसका असर सारा पर नहीं पड़ रहा. वे घर पर ही ऐसे-ऐसे एक्सरसाइज कर रही हैं, जिसे देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे. सारा (Sara Ali Khan Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे अपनी दोस्त जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ जमकर कसरत करती हुई देखी जा सकती हैं. सारा (Sara Ali Khan) का यह वीडियो उनके फैन्स द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है और वे इस पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.

सारा अली खान (Sara Ali Khan Workout Video) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को कुछ ही देर में एक मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट किया है. सारा (Sara Janhvi Workout) ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, “फ्लो के साथ चलें..स्थिर और धीरे..हाई किक करें..स्क्वैट लो करें..और इस तरह आपको गोल्डन ग्लो मिलता है”. सारा के इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “आप एक प्रेरणा हैं”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आप दोनों साथ में रॉक कर रही हैं”.

Advertisement

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ' से साल 2018 में की थी. इसके बाद उन्होंने इसी साल ‘सिंबा' में अपनी परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता था. बात करे एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे' है, जिसमें वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. फिल्म का पोस्टर कुछ समय पहले आउट हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में