इस गाने ने बदल डाली सपना चौधरी की किस्मत, शादी से लेकर हर पार्टी की शान है यह गाना, यूट्यूब पर 49 करोड़ के पार

एक गाना ऐसा है जिसने सपना चौधरी को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो है तेरी आंख्या का यो काजल.एक गाने ने कैसे उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सपना चौधरी का वो गाना जिसने उन्हें पहुंचाया बुलंदियों पर
नई दिल्ली:

हरियाणवीं सिंगर-डांसर सपना चौधरी हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके गाने और डांस के पीछे फैंस दीवाने हैं. जब भी सपना का कोई गाना रिलीज होता है लोग उसके दीवाने हो जाते हैं. उनका गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में ऊपर रहता है. लेकिन एक गाना ऐसा है जिसने सपना चौधरी को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो है तेरी आंख्या का यो काजल. सपना का ये गाना आज भी सुपरहिट है. बिना इस गाने के कोई भी पार्टी कंप्लीट नहीं होती है. इस गाने को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं फिर भी व्यूज के मामले में ये कई गानों को टक्कर दे रहा है.

495 मिलियन आ चुके हैं व्यूज
सपना चौधरी का गाना तेरी आंख्या का यो काजल छह साल पहले आया था. ये गाना आते ही छा गया था और इससे सपना भी हर जगह पॉपुलर हो गई थीं. वो कई स्टेज शो करती थीं और हर जगह उनके इसी गाने पर डांस करने की डिमांड होती थी. अब भी सपना का नाम आते ही ये गाना दिमाग में आता है. सपना चौधरी का गाना तेरी आंख्या का यो काजल 6 सालों में करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 495 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये सिर्फ एक यूट्यूब चैनल पर है. इस गाने को कई यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था उन पर भी करोड़ों में व्यूज हैं.

बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं सपना चौधरी 
सपना चौधरी अब सिर्फ हरियाणा नहीं पूरे बॉलीवुड में छा चुकी हैं. वो रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं. जिसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा हुआ था. उन्हें बॉलीवुड में भी काम मिल गया था. सपना अपनी लाइफ में सेटल भी हो चुकी हैं. उनका एक बेटा भी है. वो बेटे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया