सपना चौधरी ने दूसरे बेटे के नामकरण पर लगा दी रौनक, पार्टी में शामिल थे फैन्स और कई सेलेब्स

हरियाणा की पॉपुलर स्टार सपना चौधरी ने अपने दूसरे बेटे के नामकरण के मौके पर एक बेहद शानदार पार्टी रखी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सपना चौधरी के दूसरे बेटे की नामकरण पार्टी
Social Media
नई दिल्ली:

सपना चौधरी एक मशहूर हरियाणवी डांसर हैं जो रियलिटी शो बिग बॉस 11 में नजर आई थीं. हाल ही में सपना ने अपने पति वीर साहू के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करने वाली सपना ने अपने नवजात बच्चे के लिए एक शानदार नामकरण पार्टी रखी. इस पार्टी में हजारों प्रशंसक, मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए.

सपना चौधरी ने किया अपने दूसरे बच्चे का स्वागत

11 नवंबर, 2024 को सपना ने अपने दूसरे बच्चे के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज की. मशहूर गायक बब्बू मान ने एक वीडियो में सपना चौधरी के नवजात बच्चे का नाम बताया जो वायरल हो गया है. बब्बू मान को सपना और वीर के बेटे का नाम शाहवीर बताते हुए देखा गया. इस पार्टी में हरियाणवी और पंजाबी फिल्मों की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. बता दें कि सपना चौधरी कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करती हैं. दरअसल उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को मीडिया की नजरों से दूर रखा. बहुत कम लोग जानते हैं कि सपना का एक चार साल का बेटा पोरस भी है. इस जोड़े ने अक्टूबर 2020 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.

सपना चौधरी की कंट्रोवर्शियल शादी

दैनिक जागरण के साथ एक इंटरव्यू में सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी ने अपनी बेटी की सीक्रेट शादी के बारे में सभी अटकलों और अफवाहों पर बात की थी. मां ने कनफर्म किया कि दोनों शादीशुदा हैं लेकिन कहा कि यह एक कोर्ट मैरिज थी.

जब नीलम से पूछा गया कि शादी के बजाय कोर्ट मैरिज क्यों की गई तो उन्होंने वीर साहू के चाचा के निधन की दुखद खबर बताई. उन्होंने बताया कि उनके चाचा का जनवरी में निधन हो गया था और इसीलिए उन्होंने बड़े जश्न के बजाय कोर्ट मैरिज करना बेहतर समझा.

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Press Confrerence: चुनाव से पहले तेजस्वी ने जनता से किए बड़े वादे | Bihar Elections