Sapna Choudhary के होली पर बदले तेवर, ना तेरी आंख्या का यो काजल और ना ही चटक मटक- श्रेया घोषाल संग नया धमाल

Sapna Choudhary Holi Song: सपना चौधरी का होली सॉन्ग रिलीज हो गया है. ये गाना ना तो चटक मटक जैसा है, और ना ही तेरी आंख्या का यो काजल जैसा. इसकी सादगी और बोल बहुत ही कमाल के हैं और इसे श्रेया घोषाल ने गाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sapna Choudhary holi song: सपना चौधरी का होली सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Sapna Choudhary Holi Song: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने हर अंदाज से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. आए दिन सपना चौधरी के म्यूजिक वीडियो रिलीज होते रहते हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो जाते हैं. हर त्योहार पर सपना चौधरी का एक गाना जरूर आता है. अब होली (Holi 2025) आने वाली है और उनका नया गाना भी आ गया है. लेकिन दिलचस्प यह है कि ये गाना ना तो चटक मटक की तरह है और ना ही तेरी आंख्या का यो काजल जैसा. इस गाने की सादगी, म्यूजिक और बोल बहुत ही शानदार हैं. इस गाने का नाम छोरा परदेसी है. जिसे किसी और ने नहीं बल्कि बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है.

सपना चौधरी का होली सॉन्ग छोरा परदेसी एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस गाने में सपना रंगों से खेलती नजर आ रही हैं और डांस कर रही हैं. उनका डांस स्टेप और एक्सप्रेशन देखकर फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं. उनके इस गाने को खूब देखा जा रहा है. सपना के गाने को सलीम सुलेमान ने कंपोज किया है और इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. गाने को अपनी मीठी आवाज श्रेया घोषाल ने दी है.

सपना चौधरी का होली गाना छोरा परदेसी एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है. ये नंबर बढ़ता ही जा रहा है. फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- सपना मैम की बात ही अलग है. वहीं दूसरे ने लिखा- सोच से परे, क्या बात है सपना चौधरी की परफॉर्मेंस और श्रेया घोषाल की आवाज. एक ने लिखा- श्रेया घोषाल भगवान का गिफ्ट हैं.ॉ

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले सपना का हरियाणवी गाना देवरानी जेठानी रिलीज हुआ था. इस गाने को भी मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. सपना के गानों की खास बात ये है कि ये रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और इन पर लोग ढेर सारी रील्स भी बनाते हैं. जिसकी वजह से ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम पर संसद के विशेष सत्र की मांग, क्या है मंशा?