Chatak Matak Song: करोड़ नहीं, सपना चौधरी के इस गाने ने यूट्यूब पर किया 1 अरब का आंकड़ा पार, रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने ने बनाया रिकॉर्ड

सपना चौधरी बीते 10 सालों से भी ज्यादा समय से हरियाणवी म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए बैठी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chatak Matak Song: सपना चौधरी का ये गाना 4 साल पहले हुआ था रिलीज
नई दिल्ली:

Chatak Matak Song: सपना चौधरी ने कई चार्टबस्टर सॉन्ग दिए हैं. आज भी शादी पार्टी सपना चौधरी के डांस वाले गानों के बिना अधूरी है. सपना चौधरी बीते 10 सालों से भी ज्यादा समय से हरियाणवी म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए बैठी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं हैं. सपना चौधरी के गानों की हिट लिस्ट में एक से एक गाने हैं, लेकिन हरियाणवी डांसर के गाने चटक-मटक ने यूट्यूब पर व्यूज पाने में रिकॉर्ड बना दिया है. सपना चौधरी का यह गाना आज से चार साल पहले रिलीज हुआ था और अब इसके यूट्यूब पर व्यूज देखने के बाद आपको चौंक जाएंगे.

सपना चौधरी के किस गाने ने रचा इतिहास

सपना चौधरी का सॉन्ग चटक-मटक 20 दिसंबर 2020 को रिलीज हुआ था, जिसमें सपना अपने लटके-झटके दिखा रही हैं. गाने को रेणुका पंवार ने गाया और इसके बोल लिखे थे बिटू सोर्की ने. गुलशन म्यूजिक ने गाने की धुन बनाई है और कुलदीप राठी इसके डायरेक्टर हैं. सपना चौधरी के सॉन्ग चटक-मटक के व्यूज की बात करें तो आज की डेट में इसके यूट्यूब पर 113 करोड़ (1.1 बिलियन) व्यूज आ चुके हैं. सपना चौधरी का यह गाना आज भी शादी-पार्टियों में बजता है और लोग घर में बजाकर भी इस पर जमकर ठुमके लगाते हैं. व्यूज के मामले में सपना चौधरी का यह गाना उनकी हिट लिस्ट में अब सबसे आगे निकल चुका है.

सपना चौधरी के टॉप व्यूज सॉन्ग

इससे पहले सपना चौधरी के कई गानों ने 500 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज बटोरे हैं. सपना चौधरी के टॉप व्यूज गानों में लाड के पिया के (640 मिलियन) जले 2 (531 मिलियन), घुंघरू (330 मिलियन), मटक चालूंगी (307 मिलियन), मेरा चांद (278 मिलियन), थारा भरतार (240 मिलियन),  जले (155 मिलियन), बदली-बदली लागे (430 मिलियन) बालम (154 मिलियन) गजबन (75 मिलियन ) शामिल हैं. सपना चौधरी का लेटेस्ट सॉन्ग 'बलम छोटा' है, जिस पर अब तक 10 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Trafficking: बच्चे क्यों बनते हैं मज़दूर? बाल श्रम के 'अर्थशास्त्र' को समझिए | Bhuwan Ribhu