सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने स्टेज पर यूं मचाया धमाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस में आई थीं नजर
'नानू की जानू' में किया स्पेशल सॉन्ग
बदल डाला है अपना अंदाज
Miss Pooja ने यूके में मचाया ऐसा धमाल, फैन्स हो गए क्रेजी, भीड़ देखकर सपना चौधरी को जाएंगे भूल...
Georges Lemaître Google Doodle: जॉर्ज लेमैत्रे ने पहले विश्व युद्ध में लिया था हिस्सा, गूगल ने बनाया Father of Big Bang Theory का डूडल
सपना चौधरी ने दिल्ली में एक परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें वे चमचमाती पतलून और टॉप में नजर आ रही हैं. सपना चौधरी का अंदाज किसी रॉकस्टार से कम नहीं है और वे कमाल की लग रही हैं. सपना चौधरी 'हम्मा हम्मा' गाने पर कमाल का डांस कर रही हैं, उनके डांस मूव और स्वैग पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा वे हरियाणवी सॉन्ग 'चुल' पर भी नजर कर रही हैं, सपना चौधरी का ये नया अंदाज उनके फैन्स को बुरी तरह घायल करने वाला है.
लंदन की सर्दी में Amrapali Dubey ने ठुमकों से बढ़ा दी गर्मी, निरहुआ के यूं छूटे पसीने...देखें Video
Khesari Lal Yadav से Kajal Raghwani ने 'सोनू हमरा पर भरोसा काहे नइखे' पर यूं लिए पंगे, मच गया हंगामा...देखें वीडियो
सपना चौधरी ने 'बिग बॉस-11' से नई बुलंदियों को छुआ है. वे बिग बॉस के घर में जहां बिंदास तेवरों के साथ नजर आईं, उसके बाद घर से बाहर आते ही उनकी लोकप्रियता को बॉलीवुड ने भरपूर भुनाने की कोशिश की. वे अभय देओल की 'नानू की जानू' में भी दिखीं, इस फिल्म में उनका स्पेशल सॉन्ग था. हालांकि फिल्म फ्लॉप रही लेकिन सपना चौधरी का ये गाना भरपूर हिट रहा. वैसे भी सपना चौधरी लगातार स्टेज शो कर रही हैं. लेकिन इस लेटेस्ट इवेंट ने इशारे कर दिए हैं कि सपना चौधरी आने वाले समय में कुछ नया और धमाकेदार करने जा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: URI में LOC Firing के दौरान घायल हुए लोगों ने सुनाई आपबीती | Ground Report