हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके गानों की धूम है. आए दिनों उनके गाने इंटरनेट पर धमाल मचा देते हैं. सपना की इतनी पॉपुलर हैं कि उनके नए के साथ ही पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किए जाते हैं. अब सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर 'घूंघरू' (Sapna Chaudhary Ghunghroo Dance) गाने पर धामाकेदार डांस वीडियो शेयर किया है.
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का गाना घूंघरू यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में उनका एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. सपना का ये म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जब से बिग बॉस के घर का हिस्सा बनी हैं. तब से उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. आज देश के कोने-कोने में सपना चौधरी का नाम फेमस है.