'द ग्रेट इंडियन किचन' के हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा निभाएंगी लीड रोल, बोलीं- बहुत खुश हूं

एक्टर से निर्माता बने अभिनेता हरमन बावेजा 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं. मलयालम भाषा की बहुचर्चित फिल्म के हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा मुख्य रोल में नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'द ग्रेट इंडियन किचन' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी सान्या मल्होत्रा
नई दिल्ली:

एक्टर से निर्माता बने अभिनेता हरमन बावेजा 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं. मलयालम भाषा की बहुचर्चित फिल्म के हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा मुख्य रोल में नजर आएंगी. फिल्म की डायरेक्टर आरती कदव हैं, जिन्होंने इससे पहले कार्गो फिल्म बनाई थी. इस फिल्म से जुड़कर सान्या मल्होत्रा बहुत एक्साइटेड हैं. वे इसके बारे में बात करते हुए कहती हैं, "एक अभिनेत्री के तौर पर मैंने इससे बेहतर किरदार अब तक नहीं किया है. इस किरदार में बहुत बारीकियां और परतें हैं और अपनी भूमिका पर काम शुरू करने के लिए में बहुत उत्साहित हूं. मैं हरमन और आरती के साथ काम करने के लिए भी बहुत एक्साइटेड हूं". 

अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए हरमन बावेजा कहते हैं, "द ग्रेट इंडियन किचन से एक निश्चित रहस्यमय गुण जुड़ा हुआ है. फिल्म खत्म हो जाएगी मगर इसकी कहानी आपके साथ रहेगी. इसलिए में इसे हिंदी भाषा में भी दर्शकों के लिए बनाना चाहता था. मैं सान्या और आरती के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं". 

वहीं, फिल्म को लेकर निर्देशक आरती कदव कहती हैं, "हरमन और सान्या के साथ काम करने का मैं इंतजार कर रही हूं. हमारे बीच कमाल की अंडरस्टैंडिंग है. यह एक कसी हुई स्क्रिप्ट वाली फिल्म होगी और मैं इसे अपने तरीके से दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं" इस फिल्म में और कौन सितारे हैं इसकी भी जानकारी बहुत जल्द सामने आ जाएगी. इसके अलावा, हरमन बावेजा हंसल मेहता निर्देशित रेस्क्यू फिल्म कैप्टन इंडिया का भी निर्माण कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. 

ये भी देखें: कपल लुक: बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं रकुल प्रीत

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail