दंगल गर्ल ने 'रूप सुहाना लगता है' सॉन्ग पर दोस्त संग किया डांस, सान्या मल्होत्रा के स्टाइल ने जीता फैन्स का दिल

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने सुपरहिट डांसिंग ट्रैक 'रूप सुहाना लगता है' पर अपने डांस मूव्स का तड़का लगाया है. सान्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से ये डांसिंग वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सान्या मल्होत्रा का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. कम वक्त में ही सान्या ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इंस्टाग्राम पर सान्या मल्होत्रा के डांस मूव्ज और फिटनेस वीडियो खासे पसंद किए जाते हैं. अक्सर वो अपने फैंस के लिए अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सान्या ने एक और डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो गजब का डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. ग्लैमरस लुक के साथ अपने अल्टीमेट डांस मूव्स से एक बार फिर सान्या ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.

'रूप सुहाना लगता है' गाने पर किया लाजवाब डांस

हमेशा अपनी डांसिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने एक बार फिर सुपरहिट डांसिंग ट्रैक पर अपने डांस मूव्स का तड़का लगाया है. सान्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से एक डांसिंग वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो क्लिप में वो फिल्म 'द जेंटलमैन' के गाने 'रूप सुहाना लगता है' पर लाजवाब डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. इस गाने में सान्या फ्री स्टाइल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस डांस क्लिप में सान्या ने व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट एंड ब्लैक चेक्स शार्ट स्कर्ट कैरी की हुई हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं. सान्या के कर्ली बाल और व्हाइट स्पोर्ट शूज़ उनके कूल लुक में चार चांद लगा रहे हैं. इस डांस वीडियो में सान्या कोरियोग्राफर शाज़ेब शेख के साथ डांस करते हुए देखी जा सकती हैं.

Advertisement

सेलिब्रिटीज़ ने की सान्या पर प्यार की बौछार

सान्या मल्होत्रा के इस डांस वीडियो को फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज ने भी काफी पसंद किया है. यही वजह है कि सेलिब्रिटीज ने इस वीडियो पर ढेर सारे प्यारे-प्यारे कमेंट किए हैं. टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने हॉट इमोजी शेयर करते हुए सान्या के डांस को पसंद किया है, तो वहीं एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सान्या तुम लाजवाब हो, ये हमारी खुशकिस्मती है कि हम तुम्हारा ये शानदार डांस देख पा रहे हैं'. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 41 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं और लगातार फैंस इस वीडियो पर कमेंट करने के साथ-साथ उसे शेयर कर रहे हैं. सान्या के इस लाजवाब डांस पर फैंस ने ढेरों कमेंट किये हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants: Rohingya के खिलाफ कितनी कामयाब हुई Delhi Police? | NDTV Exclusive