पंचायत की रिंकी ने बदल लिया पाला? प्रधान पापा और सचिव जी को छोड़ इनके साथ दिए पोज, लोग बोले- गद्दार निकली

पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है. इस सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि जो ट्विस्ट मेकर्स लेकर आए वो फैन्स को हैरान कर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिंकी और बनराकस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली:

टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत को कौन नहीं जानता. ये वेब सीरीज ऐसी है जिसके किरदारों ने फैन्स के बीच अलग अलग टोलियां बना ली हैं. कुछ लोग प्रधान जी एंड टीम के फैन हैं तो हीं कुछ लोग बनराकस यानी भूषण की टीम के सपोर्टर हैं. सीरीज को लोग इतना सीरियसली ले चुके हैं कि ये एक्टर्स एक दूसरे के साथ नजर आ जाएं तो कमेंट्स की लाइन लग जाती हैं. अब इस तस्वीर को ही लीजिए. सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका ने जब बनराकस जी के साथ तस्वीर शेयर की तो फैन्स तुरंत कमेंटबाजी को उतर आए. इस तस्वीर पर ऐसे ऐसे रिएक्शन आए कि आप भी सिर पकड़ लेंगे.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट

रिंकी की तस्वीर पर एक इंस्टा यूजर ने लिखा, रिंकी ने पार्टी बदल ली. एक ने कहा, हम तो इंतजार कर रहे हैं कि बनराकस को कब पता चले रिंकी और सचिव जी के बारे में. एक ने लिखा, रिंकी ने भी भूषण भाई को वोट दिया होगा. एक ने लिखा, प्रधान जी बनते ही पहला टार्गेट सचिव जी की गर्लफ्रेंड को ही कर दिया. एक ने कमेंट किया, ए रिंकिया तुम पार्टी बदल दिए. एक ने लिखा, तुमसे अच्छा तो बिनोद है...गरीब है गद्दार नहीं.

बता दें कि पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है. इस सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि जो ट्विस्ट मेकर्स लेकर आए वो फैन्स को हैरान कर गया. अगर आपने ये सीरीज अभी नहीं देखी है तो बता दें कि इसकी एंडिंग आपको हैरान कर सकती है. यही वजह होगी जो बनराकस के साथ रिंकी को देख फैन्स पार्टी बदलने की बात करने लगे.

Featured Video Of The Day
Election Commission के अल्टीमेटम पर Rahul Gandhi का पलटवार बोले, 'इन्हें पता लग गया की हम समझ गए...'