'संतूर गर्ल' सालों बाद आज भी दिखती है यंग और स्टाइलिश, लेटेस्ट PHOTO देख लोग बोले- अमृत पिया है क्या

संतूर साबुन का ऐड टीवी के पॉपुलर ऐड में से एक था. इस ऐड में स्मृति कालरा छोटी बच्ची की मां बनी थीं. बता दें, इतने सालों बाद आज भी स्मृति पहले की तरह यंग और खूबसूरत दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
संतूर गर्ल आज भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे पर अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के जौहर दिखाने वालीं स्मृति कालरा ने हर किरदार के शेड को बखूबी जिया है. कभी वो एक पत्नी के किरदार में दिखाई दीं, तो कभी 18 साल की सुरवीन गुग्गल के किरदार में नजर आईं. अपनी एक्टिंग स्किल्स को चैलेंज करते हुए उन्होंने ‘इत्ती सी खुशी' में ऐसी लड़की का किरदार भी निभाया, जिसकी उम्र बढ़ रही है लेकिन दिमाग बच्चा ही बना हुआ है. 2009 से इंड्स्ट्री में एक्टिव स्मृति कालरा आज भी उतनी ही ताजगी भरी खूबसूरती के साथ नजर आती हैं, जैसे कभी वे संतूर साबुन के एड में दिखाई दी थीं.

आपको बता दें, स्मृति कालरा ने 12/24 करोल बाग से एक्टिंग में डेब्यू किया था. सिम्मी के किरदार में वो खासी पसंद की गई थीं. 

Advertisement

Advertisement

स्मृति कालरा ने सबसे यादगार रोल सोनी टीवी के शो ‘इत्ती सी खुशी में' किया, जिसमें उन्होंने नेहा नाम की लड़की का किरदार निभाया, जो कि मानसिक परेशानी की शिकार थी. इस किरदार के लिए उन्हें क्रिटिक्स की भी खूब तारीफें मिलीं.

Advertisement

Advertisement

इतना ही नहीं, जिंग टीवी पर आने वाले शो प्यार तूने क्या किया के सीजन 5 को उन्होंने पार्थ समथान के साथ होस्ट भी किया. वे बतौर होस्ट भी खूब पसंद की गईं.

साल 2017 में स्मृति कालरा ने ‘दिल संभल जा जरा' नाम के सीरियल में काम किया. इस शो में उन्हें अपने से कहीं ज्यादा उम्र के एक्टर संजय कपूर के साथ इश्क लड़ाना था. मॉर्डन एज रोमांस पर बेस्ड इस शो को लेकर स्मृति कालरा ने कहा था कि संजय कपूर के साथ काम करना उनके लिए एक नया तजुर्बा रहा. इस शो में वो ग्रे किरदार में नजर आईं थीं. उनके निगेटिव शेड को भी फैन्स ने खासा पसंद किया था.

Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ
Topics mentioned in this article