Sankranthiki Vasthunam Review: वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले सुन लें क्या कह रही है पब्लिक

Sankranthiki Vasthunam Twitter Review: वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिए सोशल मीडिया रिव्यू.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sankranthiki Vasthunam Twitter Review
नई दिल्ली:

वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम आखिरकार आज यानी 14 जनवरी को बड़े पर्दे पर आ ही गई. इसकी रिलीज के साथ ही फिल्म देखने वाले लोगों में इसे लेकर खासी एक्साइटमेंट है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहला जान लीजिए कि ये फिल्म कैसी है. क्योंकि फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसका ऑडियंस रिव्यू शुरू हो चुका है. अब इससे बढ़िया ऑनेस्ट रिव्यू क्या हो सकता है. एक सोशल मीडिया यूजर ने वेंकटेश दग्गुबाती की इस फिल्म को एक मनोरंजक फिल्म बताया और एक्स पर पोस्ट किया, "अनिल रविपुडी की कॉमेडी का सिग्नेचर मिक्स, जिसमें कुछ हंसी और बहुत सी ऑक्वर्डनेस है. गोदारी गट्टू गाने को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला. भाग्यम और बुल राजू के किरदार एंटरटेनिंग पलों के साथ अलग नजर आए. रविपुडी का स्टाइल कुछ लोगों के लिए कारगर है, जबकि दूसरों को जो ऑक्वर्ड भी महसूस करवाता है."

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने संक्रांतिकी वस्तुनम को एक मनोरंजक फिल्म बताया, उन्होंने लिखा, "#संक्रांतिकी वस्तुनम एक मनोरंजक फिल्म है. इसका पहला पार्ट मजेदार है लेकिन दूसरे पार्ट में सीन रिपीट होने के चलते यह कमजोर पड़ जाती है. कुछ हिस्सों में एंटरटेनिंग, बिना किसी लॉजिक वाली कॉमेडी चाहने वालों के लिए एवरेज से ऊपर."

Advertisement
Advertisement
Advertisement

एक नेटिजन ने फिल्म को 3.5/5 स्टार दिए और शेयर किया, "हालांकि यह कुछ हिस्सों में लंबी लगी, @AnilRavipudi ने आखिरी 30 मिनट को बहुत अच्छे से संभाला और एक संदेश के साथ खत्म किया. क्लाइमेक्स मोनोलॉग वेंकटेश के फैन्स के लिए एक ट्रीट है."

Advertisement

एक ने फिल्म लवर ने लिखा,  "फिल्म एक अलग डायरेक्शन में बहती है जिसका डायरेक्टर रविपुडी फॉलो करते हैं, F2 के समान. कॉमेडी कुछ हिस्सों में अच्छी तरह से काम करती है लेकिन कुछ हिस्सों में थोड़ी परेशान करने वाली है. प्रोडक्शन क्वालिटी भी थोड़ी सस्ती लगती है. फिल्म में बहुत ज्यादा कहानी भी नहीं है. हालांकि लॉजिक और कहानी को छोड़कर, फिल्म वेंकी के एलिमेंट्स, बुइल राजू के किरदार और अच्छे म्यूजिक के साथ एंटरटेनमेंट करने में कामयाब होती है." वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा, संक्रांतिकी वस्तुनम में मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश भी लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Delhi Police के खुलासे से गरमाई राजनीति, BJP और AAP में छिड़ी लड़ाई | Hot Topic