संजीव कुमार ने इन 4 एक्ट्रेस से टूट कर की थी मोहब्बत, एक के भी साथ नहीं बसा सके घर, 2 को मां ने कर दिया था रिजेक्ट

संजीव कुमार को अपने टाइम की टॉप चार एक्ट्रेस से प्यार हुआ, लेकिन एक के भी साथ उनकी शादी नहीं हो पाई. दो को तो उनकी मां ने केवल इसलिए रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि वे मुस्लिम थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजीव कुमार को इन 4 एक्ट्रेस से हुआ था प्यार
नई दिल्ली:

संजीव कुमार की बायोग्राफी में उनकी लव लाइफ के बारे में काफी कुछ लिखा गया है. आपको बता दें कि संजीव कुमार को फिल्मों में बेहतरीन रोल के लिए जाना जाता है, लेकिन एक्टर प्यार के मामले में बदकिस्मत थे. बायोग्राफी के मुताबिक, संजीव कुमार ने एक बार शबाना आजमी से प्यार का इजहार किया था. इस किताब में 1979 के स्टारडस्ट के साथ एक इंटरव्यू के बारे में भी लिखा गया है, जिसमें संजीव कुमार ने कहा था कि उनका रिश्ता शादी तक पहुंच सकता था, अगर उनकी मां ने जिद ना की होती.

उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने शबाना से शादी की होती तो उन्हें अपने घर से बाहर जाना पड़ता और इस बारे में वे सोच भी नहीं सकते थे. एक्टर ने कहा था, "मैं शबाना को लंबे समय से जानता था. मैंने उनकी मां शौकत के साथ स्टेज पर काम किया था. जब मैं पहली बार शबाना से मिला, तब वह फिल्मों में नहीं थीं. उस समय उसने मेरे लिए जो महसूस किया, वह केवल पहला प्यार रहा होगा, लेकिन मेरी मां के जिद के कारण शादी नहीं हो पाई".

मां को स्वीकार नहीं थी मुस्लिम बहू 

उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां अन्य मामलों में सहिष्णु थी, लेकिन एक मुस्लिम बहू को स्वीकार करने को तैयार नहीं थीं". शबाना आजमी से पहले एक और मुस्लिम लड़की थी, जिस पर उनकी मां ने आपत्ति जताई थी. बायोग्राफी में उनके 'पहले प्यार' के बारे में बताया गया है, जिसमें संजीव कुमार ने एक बार कहा था कि यह पहली बार था, जब उन्हें 'गंभीरता से प्यार' हुआ था. 

सायरा बानो से मोहब्बत 

1973 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ''26 की उम्र के बाद में गहराई से प्यार में पड़ा. मैं किसी भी चीज से ज्यादा उससे शादी करने की चाहत रखता था. लेकिन वह एक मुस्लिम लड़की थी". एक्टर ने कहा था, "अगर मैं अपनी मां का सबसे छोटा बेटा होता, तो मैं नर्क में जाकर भी उससे शादी कर लेता...मेरी मां ने मेरे पिता के बिना 4 बच्चों की अकेले परवरिश की थी". कहा जाता है कि वह लड़की सायरा बानो थीं. 

उनके मेकअप आर्टिस्ट सरोश मोदी ने 1982 में कहा था, ''हर वो महिला जिसे संजीव प्यार करता था और जिसके लिए तरसता था, उसने उसे छोड़ दिया. उनके अहंकार को बहुत ठेस पहुंची. किस्मत कभी उनके साथ नहीं रही. वह उन सभी से प्यार करता था- सायरा, नूतन और हेमा. हो सकता है कि सायरा के साथ यह सिर्फ एक मोह था". 

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight