अक्षय कुमार से बस 1 रुपये ज्यादा फीस मांगने की वजह से इस रियलिटी शो से बाहर हो गए थे संजीव कपूर, दिलचस्प है किस्सा

हाल ही में एक इंटरव्यू में शेफ संजीव कपूर ने खुलासा किया कि उन्हें 'Masterchef India' के पहले सीजन में ही जज बनने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने अक्षय कुमार से ज्यादा फीस मांगी थी. इसलिए मेकर्स उन्हें साइन नहीं कर पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार की वजह से कुकिंग शो से बाहर हुए स्टार शेफ
नई दिल्ली:

टीवी रियलिटी शो 'मास्टर शेफ इंडिया' का पहला सीजन साल 2010 में आया था. इस सीजन में अक्षय कुमार शो के जज थे. सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर इस शो में तीसरे और चौथे सीजन में आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में संजीव ने खुलासा किया कि उन्हें 'Masterchef India' के पहले सीजन में ही जज बनने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने अक्षय कुमार से एक रुपए ज्यादा फीस मांगी थी तब उन्हें साइन करने से मना कर दिया गया था. जानिए क्या है पूरा किस्सा.

अक्षय कुमार से 1 रुपए ज्यादा मांगना भारी पड़ा

संजीव कपूर ने कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि जब मास्टर शेफ के मेकर्स उनके पास ऑफर लेकर आए तो बात शुरू करने से पहले ही उन्होंने बताया कि इस शो के लिए उन्होंने अक्षय कुमार को पहले ही फाइनल कर लिया है. संजीव कपूर को सेकेंड जज के लिए साइन करना चाहते थे लेकिन तभी संजीव कपूर ने कहा कि वे अक्षय कुमार से एक रुपए ज्यादा फीस लेंगे. 

क्यों बिगड़ गई बात

संजीव कपूर ने बताया कि उनकी यह शर्त सुनकर मेकर्स काफी हैरान थे. उन्हें साइन करने से मना कर वे सभी चले गए. इसके बाद मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन का हिस्सा अक्षय कुमार के साथ कुणाल कपूर और अजय चोपड़ा जैसे शेफ बने. 

Advertisement

मास्टरशेफ इंडिया में कैसे हुई संजीव कपूर की एंट्री

इसके बाद शो के दो सीजन बीत गए. तीसरे और चौथे सीजन के लिए संजीव कपूर को फिर से अप्रोच किया गया. उन्होंने बतौर जज शो करने की हामी भरी और उन्हें साइन कर लिया गया. संजीव कपूर ने बताया कि 'जब इस शो के मेकर्स दोबारा मेरे पास ऑफर लेकर आए तो मैंने अपनी शर्तों पर इसे साइन किया.' संजीव कपूर देश के सबसे फेमस शेफ हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से बड़ी खबर, Voter Lists में 35 लाख मतदाओं के नाम नहीं होंगे | BREAKING NEWS