संजय मिश्रा पितृ पक्ष में पूर्वजों का श्राद्ध करते आए नजर तो फैन्स बोले- खाली हाथ आए हैं खाली हाथ जाएंगे

संजय मिश्रा निसंदेह एक बेहतरीन एक्टर हैं. वह जमीन से जुड़े रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. लेटेस्ट फोटो में उन्होंने पूर्वजों को याद किया है. शेयर किए गए फोटो में वह जनेऊ और धोती पहने नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
संजय मिश्रा ने लेटेस्ट पोस्ट में पूर्वजों को याद किया
नई दिल्ली:

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) निसंदेह एक बेहतरीन एक्टर हैं. वह जमीन से जुड़े रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने पूर्वजों को याद किया है. शेयर किए गए फोटो में वह जनेऊ और धोती पहने नजर आ रहे हैं. उनके साथ बैठे पंडित की सहायता से वह कर्म कांड करते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, साल में एक बार अपने पूर्वजों को नमन कर लेना चाहिए.  कर्म के साथ यह भी धर्म है.   

उनके इस पोस्ट पर फैंस ने काफी सारे कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा है, वाह संजय मिश्रा जी आप हमेशा कैरेक्टर में ही लगे रहते हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, यही जीवन की सच्चाई है. खाली हाथ आए हैं, खाली हाथ जाएंगे. एक और यूजर ने पूछा, नाना पाटेकर कर्मकांड करवा रहे है क्या?

बता दें कि संजय मिश्रा कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. इनमें कांची, भूलभुलैया-2, ऑल द बेस्ट, खिलाड़ी 786,गोलमाल,गोलमाल-3,टोटल धमाल और बादशाहो जैसी कुछ फिल्में शामिल हैं. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो संजय मिश्रा का जन्म बिहार के दरभंगा में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा वाराणसी से केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैम्पस से की है. 
 

ब्रह्रास्त्र के पर्दे पर रिलीज होने के दिन आलिया-रणबीर ने क्या किया, यहां जानिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मातृ समुह की बैठक | EkStep Foundation