बर्फीली वादियों में नेचर का मजा लेते नजर आए संजय मिश्रा, पेड़ से हटाई बर्फ तो हुआ कुछ ऐसा

संजय मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए वो फैन्स के साथ अपनी मंडे मॉर्निंग के अनुभव को शेयर कर रहे हैं. बर्फ से ढकी इस खूबसूरत सुबह में संजय मिश्रा अपने रूम के बाहर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संजय मिश्रा ने शेयर किया मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

एक्टर संजय मिश्रा कॉमिक से लेकर संजीदा किरदारों तक में अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस कर चुके हैं. फिल्मी पर्दे पर खास पहचान बनाने के अलावा संजय मिश्रा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. इस प्लटेफॉर्म पर अक्सर वो कुछ दिलचस्प वीडियो के जरिए फैन्स के साथ नए नए तजुर्बे शेयर करते हैं. इन दिनों वो अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में मौजूद हैं. जहां काम के साथ साथ कुदरत की खूबसूरती का भी पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. यहीं से उन्होंने एक दिलचस्प वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

संजय मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए वो फैन्स के साथ अपनी मंडे मॉर्निंग के अनुभव को शेयर कर रहे हैं. बर्फ से ढकी इस खूबसूरत सुबह में संजय मिश्रा अपने रूम के बाहर हैं. बर्फ की चादर इतनी मोटी है कि टखनों तक पैर बर्फ में धंस रहे हैं. धंसते पैरों के साथ चहलकदमी करते हुए संजय मिश्रा एक पेड़ के पास पहुंचते हैं. यूं तो पेड़ हरा-भरा ही है लेकिन बर्फ की मोटी चादर ने उसकी पत्तियों को भी अपने आगोश में लिया हुआ है. बर्फ से ढंके इस पेड़ को संजय मिश्रा हल्के से हिलाते हैं. और पूरी बर्फ नीचे गिर जाती है.

संजय मिश्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए औली में मौजूद हैं. उत्तराखंड के इस छोटे से शहर की खूबसूरती इन दिनों शबाब पर है. चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़, खूबसूरत वादियां यहां सैलानियों को अट्रेक्ट कर रही हैं. फिल्मकार भी इस खूबसूरत नजारे में शूटिंग करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. फिलहाल यहां बर्फ के रूप में सुंदरता किस कदर बखरी हुई है इसका अंदाजा संजय मिश्रा के इस वीडियो को देखकर लगाया ही जा सकता है.

मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती, जरा हटकर दिखा ऐक्ट्रेस का अंदाज

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: 'मेरी बेटी को जान बूझ के मार...' Nikki के पिता ने बताई पूरी कहानी | Crime