संजय मिश्रा से फैन ने पूछा 'UPSC प्रीलिम्स आने वाला है वध देख लूं क्या' तो एक्टर ने दिया यह शानदार जवाब

संजय मिश्रा की फिल्म 'वध' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर फैन्स लगातार अपने चहेते सितारे संजय मिश्रा के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क में बने हुए हैं. ऐसे ही एक ट्वीट पर संजय मिश्रा ने रिप्लाई किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वध को लेकर फैन ने पूछा सवाल तो संजय मिश्रा ने दिया जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा अपने शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं. कॉमिक से लेकर इमोशनल सीन तक में वह जान फूंकने के लिए पहचाने जाते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'वध' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 'वध' में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा हैं. दोनों के किरदार को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दिलचस्प यह है कि फैन्स ट्विटर पर संजय मिश्रा को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. यही नहीं, एक्टर संजय मिश्रा भी लगातार आने वाले ट्वीट्स पर रिप्लाई कर रहे हैं. एक ऐसे ही ट्वीट पर संजय मिश्रा के रिप्लाई को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

एक फैन ने संजय मिश्रा को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यूपीएससी प्रीलिम्स आने वाला है. वध देख लूं क्या. बाद में गिल्ट तो नहीं होगा कि टाइम वेस्ट हो गया.' इस पर संजय मिश्रा ने बहुत ही शानदार रिप्लाई दिया है और लिखा है, 'बेटा स्टडी फर्स्ट, बाद में देख लेना वध. वही नेटफ्लिक्स इंडिया पर मिल जाएगी. टाइम कभी वेस्ट नहीं होता. प्राथमिकताएं सही होनी चाहिए. तब तक के लिए सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखो.'

Advertisement

यही नहीं फैन्स 'वध' में संजय मिश्रा की एक्टिंग को लेकर भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. 'वध' फिल्म को जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्नवाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, मानव विज और सौरभ सचदेव लीड रोल में हैं. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका