हीरामंडी में 70s और 90s की इन दो हीरोइनों को कास्ट करना चाहते थे संजय लीला भंसाली, एक नाम सुन फैंस कहेंगे- तब होती ना बात

संजय लीला भंसाली ने पहली वेबसीरीज हीरामंडी की कास्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और बताया है कि 70 और 90 के दशक की तीन अदाकाराओं को वह पहले कास्ट करने की सोच रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हीरामंडी के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं ये 3 एक्ट्रेसेस
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड नेटफ्लिक्स वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार 1 मई से स्ट्रीम हो रही है, जिसे मिक्स रिव्यू समीक्षकों और फैंस से मिल रहा है. इसी बीच बिग बजट शो के बारे में बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने बताया कि वह 70 और 90 के दशक की तीन अदाकाराओं को वेब सीरीज में लेना चाहते थे. इतना ही नहीं लिस्ट में दो पाकिस्तानी एक्टर्स का भी नाम शामिल है. लेकिन कहानी इतनी विस्तृत थी, इसलिए फिल्म नहीं बन पाई.

संजय लीला भंसाली ने प्रीमियर पर लिली सिंह से बात करते हुए बताया कि हीरामंडी का आईडिया उनके पास 18 साल से है. उन्होंने कहा, “यह 18 साल पहले की बात है, एक समय रेखा जी, करीना और रानी मुखर्जी थीं. फिर यह दूसरी कास्ट में बदल गई. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि हीरामंडी एक फिल्म होने वाली थी.  गौरतलब है कि हीरामंडी आजादी से पहले के लाहौर में, तवायफों और नवाबों की दुनिया पर बेस्ड है.

डायरेक्टर ने यह भी बताया कि एक समय पर, उन्होंने सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान, फवाद खान और इमरान अब्बास को कास्ट करने के बारे में भी सोचा था, लेकिन "फिर सब बदल गया." दरअसल, ARY के शान-ए-सुहूर के साथ पहले की बातचीत में, इमरान ने भंसाली के शो में एक भूमिका की पेशकश के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, ''मैंने इससे इनकार नहीं किया था, लेकिन उस समय इसे टाल दिया गया था.'' 

बता दें, संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई पहली वेब सीरीज, हीरामंडी द डायमंड बाजार में मनीष कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ताहा शाह, फरदीन खान और शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?