सांवरिया के सेट पर रणबीर कपूर को टॉर्चर करते थे संजय लीला भंसाली? एक्टर ने कई साल बाद किया खुलासा

रणबीर कपूर ने अपनी पहली फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम किया था. उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें किए गए खुलासे को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर कपूर को पीटते थे भंसाली !
Social Media
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. दोनों ही एक्टर्स की ये पहली फिल्म थी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह बात मशहूर है कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना आसान नहीं होता वो कभी भी सीन बदल देते हैं और उन्हें हर चीज परफेक्ट चाहिए होती है जिसकी वजह से उनकी फिल्मों को बनने में समय लगता है. इन दिनों रणबीर कपूर का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया था कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें टॉर्चर किया था.

रणबीर कपूर का इंटरव्यू वायरल
रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली को लेकर नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो नो फिल्टर नेहा 2016 में इस बारे में बात की थी.  उन्होंने कहा था- संजय लीला भंसाली हार्ट टास्क मास्टर हैं. मैं घुटनों पर बैठता था और वो मुझे मारते थे. एक समय के बाद मैं इतना टॉर्चर महसूस करने लगा था कि मैंने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया था. मुझे लगता है 10-11 महीने हो गए थे और मैं ऐसा हो गया था कि देखो मैं ये नहीं कर सकता हूं. मुझे लगता है मैं बहुत सेंसिटिव और इमोशनल हूं और उन्हें ये पता चल गया है जिसकी वजह से वो उसी चीज पर परेशान करते हैं.
 

मुझे सब कुछ सिखाया है
संजय लीला भंसाली के बारे में इतना सब कहने के बाद रणबीर ने कहा था- मुझे लगता है कि सिनेमा में मेरे सारे परफॉर्मेंस उसी अनुभव से आए हैं. वो एक सच्चे टीचर थे. उन्होंने मुझे एक्टिंग और इमोशन्स जैसी कई चीजें सिखाई हैं.

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट 
रणबीर के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग संजय लीला भंसाली पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे हैं. एक ने लिखा-उसके साथ इश्यू है. उसके साथ काम करना भयानक लगता है. आपको उनसे बेस्ट परफॉर्मेंस कराने के लिए लोगों को गाली देने की जरूरत नहीं है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: भव्य मंच सज गया! जानें कब हुई शुरुआत | NDTV | Bollywood