अपनी भांजी को लाइमलाइट में लाने के लिए संजय लीला भंसाली हीरामंडी की इस एक्ट्रेस को किया साइड! अब वीडियो हो रहा वायरल

संजय लीला भंसाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऋचा चड्ढा को साइड करते हुए भांजी शर्मिन सहगल को तस्वीरें खिंचवाने के लिए आगे करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय लीला भंसाली और उनकी भांजी शर्मिन हो रहे हैं ट्रोल
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका कारण सीरीज की कास्टिंग से लेकर स्टोरी हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि हीरामंडी में संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल हैं, जिन्हें इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनके मामा का एक वीडियो देख फैंस का गुस्सा भड़क गया है, जिसमें वह हीरामंडी की एक एक्ट्रेस को साइड करते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी भांजी शर्मिन को साथ में खड़े होने के लिए कहते दिख रहे हैं. 

रेडिट पर वायरल हो रहा वीडियो हीरामंडी के प्रीमियर इवेंट का है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला और पूरी कास्ट के साथ संजय लीला भंसाली पोज देते हुए नजर आते हैं. तब ही ऋचा चड्ढा वहां पहुंचती हैं और उनके को स्टार उन्हें वापस आने और फोटो खिंचवाने के लिए कहता दिखता है. इसके बाद ऋचा को डायरेक्टर से मिलने और फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जाता है. 

SLB greeting Richa and then moving her aside to make sure his niece is in the spotlight next to him
byu/MogamboKiMummy inBollyBlindsNGossip
Advertisement

क्लिप में आगे देखने को मिलता है कि संजय लीला भंसाली एक्ट्रेस को थोड़ा पीछे होने के लिए कहते हैं और उनकी भांजी को आगे करते हैं. इसके बाद ऋचा साइड में चली जाती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है और डायरेक्टर के साथ उनकी भांजी की भी आलोचना देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है. यह तो करण जोहर से कम नहीं है. 

Advertisement

बता दें, शर्मिन सहगल हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभा रही हैं. वहीं इंटरनेट यूजर्स से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिनका कहना है कि वह यह रोल डिजर्व नहीं करती और उन्हें यह केवल नेपोटिज्म की वजह से मिला है. इसके चलते उन्हें इंस्टाग्राम पर हेट कमेंट्स मिल रहे हैं, जिसके कारण एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है.  

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका