रणबीर कपूर और विक्की कौशल की लव एंड वॉर को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक, यूजर बोले- असली लव एंड वार तब शुरू होगा जब कैटरीना...

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अगली फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) है. इस फिल्म को लेकर मजेदार मीम्स वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लव एंड वार को लेकर बने मीम

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अगली फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) से बहुत उम्मीदें हैं. संजय लीला भंसाली अपने फन में माहिर हैं. उनकी जब भी कोई फिल्म आती हैं, वह चर्चा में आ जाते हैं. फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ जाती हैं. अब उनकी इस फिल्म से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे तीन दमदार कलाकार एक साथ आ रहे हैं. ऐसे में फैंस को बड़े पर्दे पर एक और शानदार फिल्म देखने का का इंतजार है. फिल्म के बारे में लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म में विक्की कौशल और रणबीर कपूर आमने-सामने होंगे. इसने सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लगा दी है, जहां इंटरनेट चाहता है कि संजय लीला भंसाली फिल्म में कैटरीना कैफ को कास्ट करें.एक यूजर ने लिखा,  "भंसाली सर, एक बार कैटरीना को कास्ट करके देखो... असली लव एंड वॉर तो तब शुरू होगा."एक अन्य यूजर ने लिखा,  "कल्पना करें कि कैटरीना धीमी गति से चल रही हैं जबकि रणबीर और विक्की एक-दूसरे को घूर रहे हैं... एसएलबी, बहुत बड़ी चूक हुई."

बता दें कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अलग होने से पहले छह साल तक डेट किया था. रणबीर कपूर अब आलिया भट्ट से शादी कर चुके हैं और उनकी एक बेटी है जिसका नाम राहा है, जबकि कैटरीना कैफ भी विक्की कौशल से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई.

Advertisement

लव एंड वॉर तिकड़ी की बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार जिगरा में वेदांग रैना के साथ देखा गया था. रणबीर कपूर को रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल में देखा गया था, और विक्की कौशल ने लक्ष्मण उटेकर की छावा के साथ इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय बोले- "विरोध धार्मिक नहीं, राष्ट्रहित में.."