संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' को पूरे हुए 9 साल, जीते थे 7 नेशनल अवार्ड

बाजीराव मस्तानी, संजय लीला भंसाली की बनाई एक शानदार लव स्टोरी है. ये कहानी है पेशवा बाजीराव की, जो काशीबाई से शादीशुदा होने के बावजूद मस्तानी नाम की योद्धा राजकुमारी से प्यार कर बैठते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाजीराव मस्तानी को हुए 9 साल
नई दिल्ली:

बाजीराव मस्तानी, संजय लीला भंसाली की बनाई एक शानदार लव स्टोरी है. ये कहानी है पेशवा बाजीराव की, जो काशीबाई से शादीशुदा होने के बावजूद मस्तानी नाम की योद्धा राजकुमारी से प्यार कर बैठते हैं. फिल्म अपनी दमदार कहानी, खूबसूरत विजुअल्स, यादगार डायलॉग्स, भव्यता, शानदार एक्टिंग, बेहतरीन गानों और भंसाली की जबरदस्त डायरेक्शन के लिए जानी जाती है. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 9 साल हो गए हैं, लेकिन ये आज भी सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्मों में गिनी जाती है.

अपने 9 साल पूरे होने पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "बाजीराव मस्तानी, संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल्स में हैं. 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट आर्ट डिरेक्शन शामिल हैं. इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से एक जैसी सराहना मिली है".

बाजीराव मस्तानी का एल्बम भी एक मास्टरपीस था, जिसमें अलग स्टाइल के गाने थे. गाने जैसे दीवानी मस्तानी, आयत, मल्हारी, पिंगा, और गजानना लोगों के बीच बहुत पसंद किए गए. इसके अलावा, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की, ₹356.2 करोड़ से अधिक की कमाई की और 2015 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.

संजय लीला भंसाली की नेक्स्ट फिल्म लव एंड वॉर को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ रहा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे शानदार कलाकारों का जबरदस्त सहयोग देखने को मिलेगा. फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी और इसको लेकर फैंस का इंतजार बढ़ता जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Toshakhana Case में Imran Khan की अंतरिम जमानत सात जनवरी तक बढ़ी, PTI ने लगाए गंभीर आरोप