'उनकी आंख पहले से तिरछी थीं', जीनत अमान को थप्पड़ मारने के आरोप पर संजय खान का बड़ा खुलासा, राज कपूर-देव आनंद से हैं नाराज

यह खबर आग की तरह फैल गई थी कि 1979 में संजय ने जीनत को इतना झन्नाटेदार चांटा मारा था कि एक्ट्रेस की एक आंख इंजर्ड हो गई थी. अब संजय खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में जीनत के साथ किए दुर्व्यवहार के आरोपों पर खुलकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जीनत को चांटा मारने के आरोप पर संजय खान ने दी सफाई
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में संजय खान और जीनत अमान की सुपरहिट जोड़ी खूब चर्चा में रही है. दोनों के बीच का रोमांस लोगों से छिपा नहीं है. इस सुपरहिट जोड़ी के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने साल 1978 में गुपचुप शादी रचा ली थी. बता दें, संजय पहले से ही शादीशुदा थे और जीनत के प्यार में पड़ गए थे, लेकिन इस जोड़ी ने कभी भी पब्लिकली अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई. वहीं, यह खबर आग की तरह फैल गई थी कि 1979 में संजय ने जीनत को इतना झन्नाटेदार चांटा मारा था कि एक्ट्रेस की एक आंख इंजर्ड हो गई थी. अब संजय खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में जीनत के साथ किए दुर्व्यवहार के आरोपों पर खुलकर बात की है. आइए जानते हैं क्या बोले एक्टर.

थप्पड़ कांड पर क्या बोले एक्टर

संजय खान ने इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म अब्दुल्ला के बाद मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन मैं सभी को ठुकरा दिया और खुद को सिनेमा से पांच साल तक दूर रखा'. वहीं, जीनत को चांटा मारने के आरोपों पर एक्टर ने कहा, 'लोगों ने इसे एकतरफा बता दिया, जो मुझे परेशान और हैरान कर देने वाला था, मुझसे किसी ने भी नहीं पूछा आखिर क्या हुआ था, मैं जानता हूं कि यह मेरे खिलाफ पहले से तैयार पीआर हमला था, जो आंधी की तरह आया और मुझे झकझोर कर चला गया, जबकि असलियत इसके उलट थी, मुझे इस बात का भी दोषी बना दिया कि मेरी वजह से उनकी आंख चली गई, जबकि यह सही नहीं था'.

क्या सच में मारा था एक्ट्रेस को थप्पड़?

संजय खान ने आगे बताया, '1981 से 1984 तक जीनत ने कई फिल्मों में काम किया और आप देखेंगे कि उनकी आंख बिल्कुल ठीक है, बाद में उनकी आंखों में तिरछापन आया, क्योंकि उनकी मां की आंखें भी ऐसी थीं, यह थी असल कहानी, यह पूरी तरह से मुझे फंसाने का प्लान था कि मैंने चांटा मारा, मैंने आज तक उन्हें हाथ तक नहीं लगाया, यह बहुत निंदनीय है, मैंने साथ में काम करने वाली सभी एक्ट्रेस का सम्मान किया है और किसी के साथ कोई घटना भी नहीं हुई है, महिलाओं के खिलाफ मेरा कोई गुस्सा नहीं है, लेकिन इसे इतना बढ़ा-चढ़ा दिया कि विश्वास करना मुश्किल होता है, इस झूठ की वजह से मैंने 4 से 5 साल तक फिल्मों में काम नहीं किया, इस घटना की वजह से मैं पीछे चला गया, लेकिन दुख इस बात का भी है कि मेरे करीबी राज कपूर और देव आनंद ने एक बार भी सच जानने के लिए मुझसे फोन करके इस बारे में नहीं पूछा'.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Odhisha में भारी Rainfall, Sky Lightning से 10 लोगों की मौत | Weather Update Today