माधुरी दीक्षित के साथ राजा फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले संजय कपूर (Sanjay Kapoor) अपने 30 साल के करियर में कई बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं. अब भी ओटीटी से लेकर फिल्मों तक में वे अपने अभिनय का लोहा मनवाते रहे हैं. लेकिन हाल ही में मुंबई में एक इवेंट पर एक्टर रो पड़े. इस दौरान वे इतने जज़्बाती हो उठे कि उनकी आंखे छलक पड़ीं. दरअसल, ये आंसू उनकी बेटी शनाया की वजह से थे, जो मीडिया के सामने छलक पड़े. आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी कि संजय इतने भावुक हो गए, चलिए आपको बताते हैं.
मौका था संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां के ट्रेलर लॉन्च का. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विक्रांत मेस्सी और शनाया कपूर के अलावा फिल्म की पूरी टीम इस समारोह का हिस्सा बनी. अपनी बेटी शनाया को सपोर्ट करने उनके माता पिता भी इस ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए. शनाया कपूर की बतौर लीड एक्ट्रेस ये पहली फिल्म है, लेकिन फिल्मों में आते-आते उन्होंने 3 साल लगा दिए. हालांकि, उन्हें इस बात का कोई गिला नहीं. शनय इससे पहले ओटीटी और कई म्यूज़िक वीडियोज भी कर चुकी हैं और फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है.
ऐसे में बेटी की पर्दे पर परफॉर्मेंस देखकर मां ने कहा कि मेरी बेटी को खूब प्यार दें, तो पिता संजय कपूर भावुक होकर कहने लगे, "मैंने 30 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम कर लिया लेकिन जितना नर्वस आज हूं उतना पहले कभी नहीं हुआ. इतना कहते ही उनका गला भर आया और आंखें नम हो गई". आपको बता बता दें कि विक्रांत मेस्सी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' रोमांटिक फिल्म है और मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लघु कहानी 'The Eyes Have It' पर आधारित है. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.