खूबसूरती में दादी नरगिस की कॉपी हैं इकरा, बजाया पियानो तो पापा संजय दत्त ने यूं लुटाया प्यार, देखें वीडियो

संजय दत्त के तीनों बच्चे फिल्मी दुनिया से दूर हैं. संजय दत्त की दो बेटियां हैं और अब एक्टर की छोटी बेटी इकरा दत्त खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेहद खूबसूरत हैं संजय दत्त की बेटी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त का फिल्मों में आज भी जलवा कायम है. संजय दत्त बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी छा रहे हैं. संजय दत्त की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं हैं. एक्टर के फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. इसका सबूत सोशल मीडिया पर उस वक्त देखने को मिलता है, जब एक्टर अपनी फैमिली संग कोई तस्वीर पोस्ट करते हैं. संजय दत्त एक एक्टर होने के साथ-साथ परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. संजय अपनी बेटी और बेटे के साथ घर पर काफी टाइम बिताते हैं और उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करते हैं. संजय दत्त की बेटी इकरा अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में रहती हैं.

स्टार दादी जैसी खूबसूरत हैं इकरा
इकरा दत्त भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इकरा का जन्म 2010 में हुआ और वह खूबसूरती में अपनी दादी नरगिस दत्त जैसी हैं. जब भी इकरा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं, तो लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर उन्हें उनकी स्टार दादी जैसा ही बताते हैं. इकरा की नीली आंखों को लोग बेहद खूबसूरत मानते हैं. इकरा टैलेंटेड भी हैं. इस वीडियो में आप इकरा को पियानो बजाते हुए देख सकते हैं और संजय दत्त अपनी प्रिंसेस को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर रहे हैं. इकरा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की दूसरी पत्नी मान्यता दत्त से हुई बेटी हैं. मान्यता ने साल 2010 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, जिसमें एक बेटा भी हुआ था.
 

क्या बॉलीवुड में आएंगी इकरा?

संजय दत्त के बच्चे अभी बहुत छोटे हैं, लेकिन एक्टर के फैंस के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि क्या संजय दत्त की बेटी इकरा बॉलीवुड में आएंगी?, क्योंकि संजय दत्त ने भी अपने बच्चों के करियर को लेकर कभी कुछ खुलासा नहीं किया है. बता दें, संजय दत्त की पहली शादी से हुई बेटी त्रिशाला दत्त हैं, जो देश से बाहर ही रहती हैं और बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हैं. अब देखना होगा कि क्या संजय दत्त की छोटी बेटी बॉलीवुड में कदम रखेंगी या नहीं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Uttarakhand Visit: मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है... उत्तराखंड के हर्षिल में बोले पीएम मोदी