संजय दत्त की दूसरी बेटी दादी नर्गिस की दिखने लगी हैं टू कॉपी, लोग बोले- इसमें है बात!

संजय दत्त की छोटी बेटी अब बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं. एक्टर की बेटी इकरा की लेटेस्ट फोटो देख लोगों को नर्गिस दत्त की याद आ गई. इकरा खूबसूरती में किसी विंटेज हीरोइन की तरह दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नर्गिस दत्त की तरह दिखने लगी हैं संजय दत्त की बेटी इकरा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फैन फॉलोइंग गजब की है. उनके फैंस उन्‍हें मूवी में तो देखना पसंद करते ही हैं, उनकी पर्सनल लाइफ को भी जानने के लिए उत्‍सुक रहते हैं. यही वजह है कि जब भी संजय दत्त या उनकी पत्‍नी मान्‍यता दत्त (Maanayata Dutt) सोशल मीडिया पर कोई फोटो डालते हैं तो उस फोटो या वीडियो को काफी संख्‍या में लाइक्‍स मिलता है. हाल ही संजय दत्त की फैमिली को स्‍पॉट किया और पोज के साथ वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें मान्‍यता अपने बच्‍चों के साथ किसी वेन्‍यू पर नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जब संजय दत्‍त की बेटी इकरा कैमरे की तरफ नजर करती हैं तो लोगों नरगिस दत्त की याद आ गई.

नरगिस की कॉपी

सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और लोग संजय दत्त की बेटी इकरा (Iqra) की खूबसूरती के कायल हो रहे हैं. लोग इकरा को हूबहू अपनी दादी यानी कि नरगिस की तरह बता रहे हैं. इस वीडियो में इकरा अपने भाई और मां के साथ नजर आ रही हैं. झील सी नीली आंखें और खुले बालों में वाकई यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इकरा अपनी दादी नरगिस की कॉपी ही हैं. इकरा की मासूमियत और क्‍यूटनेस को देखते ही लोग उनके फैन हो जा रहे हैं. इकरा का नैन नक्‍श बिलकुल अपनी दादी की तरह ही है.

Advertisement

संजय दत्त की दूसरी बेटी हैं इकरा

बता दें क‍ि संजय दत्त और मान्‍यता की दो जुड़वा संतान, बेटा शहरान और बेटी इकरा है जबकि उनकी पहली पत्‍नी रिचा शर्मा से एक बेटी है जिसका नाम त्रिशला है. त्रिशला अपने नाना नानी के साथ अमेरिका में रहती हैं. रिचा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से साल 1996 में देहांत हो गया था, जिसके बाद त्रिशला की परवरिश उनके नाना नानी ने किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी