मुन्ना भाई MBBS में मुन्ना नहीं संजय दत्त का होता ये किरदार, 21 साल बाद प्रोड्यूसर ने खोला राज

साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में सजंय दत्त को मुन्ना भाई का किरदार पहले नहीं निभाना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Dutt Rol In Munna Bhai MBBS मुन्ना भाई नहीं संजय दत्त को निभाना था जिम्मी शेरगिल का किरदार
नई दिल्ली:

साल 2003 में आई फिल्म मुन्नाई भाई एमबीबीएस सजंय दत्त के करियर सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जिसमें अरशद वारसी के साथ मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी से उन्होंने फैंस के दिलों पर राज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुन्ना भाई से पहले संजय दत्त कोई और रोल फिल्म में निभाने वाले थे. इसका जिक्र गोवा में चल रहे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में मुन्ना भाई एमबीबीएस के प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने किया. 

उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस की मेकिंग पर बात करते हुए खुलासा किया कि संजय दत्त को पहले जिम्मी शेरगिल के जहीर के किरदार को निभाना था. वहीं लीड रोल के लिए किसी और स्टार को चुना गया था. लेकिन आखिरी मिनट पर उन्होंने बैकआउट कर दिया, जिसके चलते संजय दत्त को चुना गया.

विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, मुन्ना भाई किसी और स्टार को निभाना था. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. मेरी वाइफ मेरा कत्ल कर देगी. वह हर स्टार की तरह आखिरी समय पर किसी भी कारण से पीछे हट गए. संजय दत्त को जिम्मी शेरगिल के रोल को संजय दत्त ने करना था. वह मुन्ना भाई नहीं थे. गौरतलब है कि हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि शाहरुख खान को लीड रोल करना था और मकरंद देशपांडे सर्किट के रोल को निभाना था. 

प्रोड्यूसर ने बताया कि संजय दत्त ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं पड़ी थी तब भी जब उन्होंने उन्हें बताया कि वह लीड रोल निभाएंगे. उन्होंने कहा, जब संजय आया, मैंने कहा, तू मुन्ना भाई कर रहा है. मेन कैरेक्टर, वो ऐसे थे, आप जो कहोगे वो कर लूंगा. वह किसी भी किरदार के बारे में खास नहीं था. चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें, वह स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ता. मैंने संजू को स्क्रिप्ट पढ़ने को दी, वह डेढ़ घंटे बाद आया और बोला, कमाल का स्क्रिप्ट है. उन्होंने एक सिंगल पेज भी नहीं पढ़ा. बता दें कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया था कि वह मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 लाने के बारे में सोच रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Chicken Neck वाली Border पर पहुंचा NDTV, देखें Operation 22 KM Super Exclusive | Bangladesh