सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, एक्ट्रेस ने लिखा - मुझे आज भी याद है...

संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर सायरा बानो ने संजय दत्त की तस्वीर शेयर करते हुए उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सायरा बानो ने संजय दत्त को दी जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के 65वें जन्मदिन के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने उनसे जुड़ी एक खास बात शेयर की. सायरा बानो ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार के साथ संजय की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और एक दिलचस्प किस्सा बताया जब 'संजू' ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी. सायरा ने लिखा, "संजय दत्त हमेशा से मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे हैं. मेरा पूरा परिवार- अम्माजी से लेकर आपाजी और साहब... हमने उन्हें एक छोटे बच्चे से लेकर एक स्टार बनते हुए देखा है. मुझे अभी भी याद है जब नरगिस आपा हमारे घर फंक्शन में आती थीं और वह उनके साथ आते थे. बेहद प्यारे लगते थे.''

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "नरगिस जी फिर उनसे हाथ मिलातीं और कहतीं, 'चलो, सायरा जी को बोलो तुम क्या बोलते हो मुझे?' और फिर संजू मेरी तरफ देखते और प्यारी सी आवाज में कहते, ''मैं शैला बानू से शादी करूंगा.'' हाहाहा, कितना प्यारा है! मुझे लगता है कि शर्मिला टैगोर और मैं संजू के सबसे पसंदीदा थे. हम सभी ने उनकी जर्नी का हिस्सा बनने का लुत्फ उठाया है.''

Saira banu

सायरा ने कहा कि संजय उनके दिल में एक खास जगह रखते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे प्यार और आशीर्वाद के साथ मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं." वहीं अपने जन्मदिन पर संजय दत्त ने फिल्म 'केडी- द डेविल' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में एक्टर का टपोरी स्टाइल देखने को मिल रहा है. डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक लुंगी, सिर पर पुलिस कैप, गले में बेल्ट संग हाथ में डंडा अनोखे अंदाज में पकड़ा है. लुक को और भी दिलचस्प बनाने के लिए संजय ने लंबे बाल और मूंछे रखी हैं. आंखों पर चश्मा और माथे पर तिलक लगाया हुआ है.

फिल्म में संजय दत्त 'धाक देव' का किरदार निभाएंगे. इसे केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है और डायरेक्शन प्रेम ने किया है. फिल्म में ध्रुव सरजा, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, जीशू सेनगुप्ता और नोरा फतेही भी हैं. 'केडी- द डेविल' 13 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN