90s के फेमस हीरो संजय दत्त के गुड लुक्स और पर्सनालिटी का आज भी कोई जवाब नहीं हैं, इसलिए लड़कियां आज भी उन पर दिल हारती हैं. लेकिन संजय दत्त का दिल उनकी बीवी मान्यता पर टिका हुआ हैं. शादी से पहले भले ही उनके सैकड़ों अफेयर रहे हो, लेकिन अब संजय वन मैन वूमेन हैं और अपनी वाइफ मान्यता को बेहद प्यार करते हैं. उनका यही प्यार एक वीडियो में नजर आया, जिसमें वह अपनी वाइफ मान्यता के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक कपल का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा हैं.
संजू बाबा और मान्यता का रोमांटिक वीडियो
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के हैंडसम हंक हीरो संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें वह ब्लू कलर का टक्सीडो सूट पहने नजर आ रहे हैं. उनकी वाइफ मान्यता ब्लैक और व्हाइट कलर की छोटी सी ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं और दोनों पार्टी के बीच में रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर संजय और मान्यता का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा हैं, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया बाबा फुल टाइट हैं. तो एक अन्य यूजर ने लिखा- हम तो संजय सर की काबिलियत के दीवाने हैं, ओल्ड इस डायमंड. इसी तरह से कई यूजर्स ने हसबैंड वाइफ की जोड़ी को कमाल बताया, तो कइयों ने संजय दत्त के नशे में होने की बात भी कही. वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई में खलनायक अभी जिंदा है.
2008 में हुई थी संजय और मान्यता की शादी
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने 2008 में मान्यता दत्त के साथ गोवा में शादी की थीं. शादी से पहले उन्होंने 2 साल तक डेटिंग भी की. यह संजय और मान्यता की पहली शादी नहीं हैं. मान्यता की पहली शादी मेराज उर रहमान से हुई थीं, वहीं संजय दत्त की पहली शादी रिचा शर्मा से हुई थीं, जिनका 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई से भी शादी की, लेकिन उनकी यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई. इसके बाद संजय और मान्यता को एक दूसरे में हमसफर मिला. दोनों के जुड़वा बच्चे भी हैं, जिनका नाम इकरा और शहरान दत्त हैं.