बॉलीवुड स्टार संजय दत्त एक दमदार एक्टर हैं और उनकी पर्सनैलिटी ही ऐसी ही कि जो देखे तो बस देखता रह जाए. 80 के दशक में फिल्मों में एंट्री लेने वाले संजय दत्त को एक्टिंग विरासत में मिली थी, क्योंकि उनके पेरेंट्स सुनील दत्त और नरगिस दत्त गुजरे जमाने के टॉप स्टार्स में से एक थे. संजय दत्त ने विरासत में मिले एक्टिंग के गुण को पर्दे पर बखूबी दिखाया और कई हिट पर हिट फिल्में दे बॉलीवुड पर राज किया. संजय अब 60 प्लस हैं और आज भी वह अपनी एक्टिंग और पर्सनैलिटी से अच्छे-अच्छे एक्टर्स को पीछे छोड़ देते हैं, लेकिन एक्टर को पर्दे पर उन दो एक्टर से बहुत डर लगता था, जो उनका रोल खा जाया करते थे.
किन दो एक्टर से लगा संजय दत्त को डर
दरअसल, एक शो में जब संजय दत्त से पूछा गया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कौन सा एक्टर है, जिनके साथ काम करने पर लगता है कि यह आपका रोल खा जाएगा?. इस सवाल के जवाब में संजय दत्त ने एक नहीं बल्कि दो एक्टर के नाम बताए. इसमें सबसे पहले उन्होंने गोविंदा और फिर अमिताभ बच्चन का नाम लिया. संजय दत्त दोनों ही स्टार्स के साथ कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. गोविंदा की बात करें तो संजय ने उनके साथ फिल्म हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1 और तारा सितारा जैसी कॉमेडी ड्रामा फिल्म की हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन के साथ संजय दत्त ने कांटे, दीवार और एकलव्य की है.
अमिताभ बच्चन दे चुके हैं 1000 करोड़ की फिल्म
बता दें कि अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म "कल्कि 2898 एडी" ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी अहम भूमिका में थे.
संजय दत्त की फिल्मोग्राफी
जब एक्टर से पूछा गया कि फिल्म में ऐसा कौन सा एक्टर है, जिसे आप खा जाओगे? इस पर संजू ने जवाब दिया, सबको'. संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म रॉकी से दमदार डेब्यू किया था. यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म थी, जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद संजय ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 में संजय दत्त नजर आ रहे हैं और अब वह अखंड 2, धुरंधर, द राजा साहब, शेरा दी कौम पंजाबी, केडी- द डेविल और बाप में दिखेंगे.