फिल्म में साथ नजर आएंगे संजय दत्त, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ, फर्स्ट लुक देख फैन्स हुए क्रेजी

80 के दशक के रीयूनियन को एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. जी हां, आप भी अब तैयार हो जाइए. चार वेटरन एक्टर्स धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
साथ नजर आएंगे संजय दत्त, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ
नई दिल्ली:

80 के दशक के रीयूनियन को एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. जी हां, आप भी अब तैयार हो जाइए. चार वेटरन एक्टर्स धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ स्टारर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मेकर्स की तरफ से फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं. इन सभी सितारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर फिल्म के पहले लुक को फैंस संग साझा किया है. 

संजय दत्त ने फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "बाप ऑफ ऑल फिल्म्स. शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल". फिल्म के पहले पोस्टर में आप सनी देओल, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती को कैमरे की तरफ देखकर इंटेंस लुक देते हुए देख सकते हैं. मिथुन चक्रवर्ती इसमें हाफ स्लीव्स की लेदर जैकेट पहने दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप लगाई है. उन्होंने माथे पर तिलक के साथ गले में मफलर भी डाला है. 

बात करें सनी देओल की तो वे ऑरेंज व्हाइट कैदी ड्रेस में दिख रहे हैं. उनके बाल लंबे हैं और उन्होंने माथे पर व्हाइट पट्टी बांधी हुई है. उनके शर्ट पर कैदी नंबर 22 लिखा है. तीसरा लुक संजय दत्त का है. वे सनी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. ब्राउन जैकेट और ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और जीन्स में एक्टर काफी टेंशन में लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

आखिरी लुक जैकी श्रॉफ का है. जैकी श्रॉफ खाकी प्रिंट जैकेट, हाई हील्स लेदर शूज के साथ टपोरी लुक में दिख रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ महीने पहले जैकी श्रॉफ ने बात भी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को जी स्टूडियोज के साथ मिलकर अहमद खान प्रोड्यूस करने वाले हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter