मैंने भी दो-तीन बार भूत देखा हैं... संजय दत्त का वीडियो वायरल, घोस्ट स्टोरी को लेकर किया खुलासा

बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजय खान की फिल्म द भूतनी भले ही बड़े पर्दे पर बुरी तरह से पिट गई हो, लेकिन उनकी घोस्ट स्टोरी आपको जरूर एंटरटेन करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजय दत्त ने सुनाया भूत का किस्सा
नई दिल्ली:

संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म द भूतनी हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को इतनी सक्सेस नहीं मिली और फिल्म बुरी तरह से पिट गई. यह फिल्म एक फीमेल घोस्ट स्टोरी पर बनी है, जिसे दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. लेकिन शर्त लगा लीजिए कि संजय दत्त की यह पर्सनल घोस्ट स्टोरी आपको जरूर पसंद आएगी, जिसे हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान शेयर किया और बताया कि एक बार नहीं दो-तीन बार उनका भूत से आमना-सामना हो चुका हैं.

संजय दत्त की घोस्ट स्टोरी


इंस्टाग्राम पर tellychakkar नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में एक शख्स उनसे पूछ रहा है कि आप हमेशा रफ एंड टफ और दमदार अवतार में दिखते हैं, क्या आपका कोई डरावना एक्सपीरियंस हैं या आपको किसी चीज से डर लगा हैं? जिसका जवाब देते हुए संजय दत्त कहते हैं मैंने भी दो-तीन बार भूत देखा हैं. उन्होंने बताया कि एक तो मेरी बिल्डिंग में ही लुंगी पहने रात को 2-3 बजे नजर आता है. उन्होंने बताया कि एक्सपीरियंस तो हुए हैं और उस वक्त में नशे में भी नहीं था. यह सुनकर वहां खड़ा हर इंसान हंसने लगा. सोशल मीडिया पर संजय दत्त का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि संजय बाबा की बात ही अलग हैं. इसी तरह कई यूजर्स ने इस पर उनके लुक्स को लेकर भी कंप्लीमेंट्स दिए.

Advertisement

द भूतनी फिल्म में नजर आए संजय दत्त

बता दें कि संजय दत्त की फिल्म द भूतनी 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म से पहले ही इसका बज नजर नहीं आया था और ओवरऑल यह फिल्म बड़े पर्दे पर डिजास्टर साबित हुई है. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, इसके बाद इसे रेड-2 के साथ 1 मई को रिलीज किया गया. इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसमें संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह जैसे एक्टर भी हैं, मौनी रॉय इससे पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी वैंप के किरदार में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: 'पाकिस्तानी मुसलमान के पास…' पाक पर जमकर भड़के Col. Sophia Qureshi के ससुर
Topics mentioned in this article