‘काश आप आज हमारे साथ होते’- सुनील दत्त की जयंती पर भावुक हुए संजय दत्त, शेयर की अनदेखी फोटो

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त की जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. अपने पिता सुनील दत्त को याद करते हुए संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो पुरानी तस्वीरें शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
‘काश आप आज हमारे साथ होते’- सुनील दत्त की जयंती पर भावुक हुए संजय दत्त, शेयर की अनदेखी फोटो
पिता की जयंती पर भावुक हुए संजय दत्त
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त की जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. अपने पिता सुनील दत्त को याद करते हुए संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो पुरानी तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. इसमें संजय के बचपन की झलक है. वह अपने पिता के पास खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर सुनील दत्त की सिंगल कैन्डिड फोटो है, जिसमें वह हंसते हुए दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपको हर दिन याद करता हूं. काश! आप आज हमारे साथ होते."

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी सुनील दत्त की जयंती के मौके पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त को याद किया. बता दें कि दोनों का जन्म जून महीने में हुआ था. उनकी मां नरगिस का 1 जून को और उनके पिता सुनील दत्त का 6 जून को जन्मदिन आता है. प्रिया दत्त ने नरगिस और सुनील दत्त की एक साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जून मेरे दिल में बहुत खास जगह रखता है. मेरी मां का जन्म 1 जून को और मेरे पिता का जन्म 6 जून को हुआ था. मैं रोज उनके बारे में सोचती हूं, लेकिन इस हफ्ते मेरी खुशी कुछ अलग तरह से चमकती है. उन्होंने मुझे जो ताकत और संस्कार दिए हैं, उसके लिए मैं जिंदगीभर आभारी रहूंगी."

Advertisement

बता दें कि सुनील दत्त का 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया था. उन्होंने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे भारतीय सिनेमा के एक बड़े सितारे थे. 1950 के दशक में उन्होंने अपनी पहचान बनाई और 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने 'मदर इंडिया', 'मुझे जीने दो' और 'रेशमा और शेरा' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. फिल्मी करियर के अलावा, सुनील दत्त ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी. वे सांसद रहे. उन्होंने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भी संभाला. उन्होंने जनता की सेवा में भी अपनी छाप छोड़ी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: ‘अवैध घुसपैठ’: सरकार है गंभीर या केवल चुनावी तीर? NDTV Cafe | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article