EXCLUSIVE: 'पाजी को खिलाओ', संजय दत्त ने बार-बार राहुल मित्रा को ऐसे फंसाया, खुद NDTV को बताया मजेदार किस्सा

निर्माता राहुल मित्रा संजय दत्त के साथ दो फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं, जिसमें से एक है साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 और दूसरी है तोरबाज. इसके अलावा उन्होंने उनके साथ कई कैंपेन भी किए हैं. सं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजय दत्त की दरियादिली के किस्से भी सलमान की तरह मशहूर हैं
नई दिल्ली:

निर्माता राहुल मित्रा संजय दत्त के साथ दो फिल्मों  का निर्माण कर चुके हैं, जिसमें से एक है साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 और दूसरी है तोरबाज. इसके अलावा उन्होंने उनके साथ कई कैंपेन भी किए हैं. संजय दत्त के साथ बिताए कुछ पलों को राहुल मित्रा ने संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर एनडीटीवी के साथ बातचीत में साझा किया. राहुल ने बताया, "अगर हम कहीं शूटिंग या कैंपेन के लिए मौजूद हों और किसी ने खाना परोसा हो, और मान लीजिए मैं किसी से बातचीत में लगा हूं, जैसे लाइन प्रोड्यूसर से, किसी कैंपेन में शामिल व्यक्ति से या मुख्यमंत्री से, तो संजू की आदत है कि वो खाने की खुशबू से ही अंदाजा लगा लेते हैं कि उसका स्वाद कैसा है".

उन्होंने कहा, "वो बस हल्का-सा चम्मच सूंघते हैं और उन्हें तुरंत समझ आ जाता है कि उस डिश का टेस्ट बहुत ही खराब है. फिर वो बहुत शरारत से किसी को हल्का-सा इशारा करते हैं, जैसे किसी दोस्त को कि पाजी को टेस्ट कराओ. वो मुझे प्यार से पाजी कहते हैं, क्योंकि पंजाबी में भाई को पाजी कहा जाता है. तो वो कहेंगे, 'पाजी को खिलाओ. और मुझे बातों में इस तरह उलझा लेते हैं कि मुझे सोचने का मौका ही नहीं मिलता. फिर बोलते हैं, 'बहुत अच्छा है, ट्राई करो और जैसे ही मैं वो खाना मुंह में रखता हूं, उसका स्वाद इतना बुरा होता है कि मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि मैं लोगों के बीच बैठा होता हूं, तो थूक भी नहीं सकता".

राहुल ने बताया, "ऐसे ही कई बार संजू ने मुझे बहुत ही खराब खाना खिला दिया है. हालांकि जब वो मुझे घर बुलाते हैं, तो बहुत ही प्यार से, बड़े मन से खाना खिलाते हैं. लेकिन जब हम आउटडोर में साथ होते हैं, तो मैं थोड़ा सतर्क हो जाता हूं. क्योंकि जब संजू कहते हैं, 'पाजी, ये बहुत स्वादिष्ट है', तो मैं डरते-डरते खाता हूं. क्योंकि वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. खराब चीजें स्वादिष्ट बताकर खिला चुके हैं. और फिर मेरी शक्ल देखते हैं, मेरे चेहरे के भाव पढ़ते हैं  और जब उन्हें लगता है कि मैं फंस गया हूं, तो उन्हें बहुत मजा आता है. फिर वो जोर से हंसते हैं. ऐसे कई किस्से हमारे बीच हुए हैं. हमने साथ में बहुत सफर किया है. वो एक मजाकिया इंसान हैं, और एक भावुक इंसान भी".

Advertisement

संजय दत्त की दरियादिली के किस्से भी सलमान की तरह फिल्म जगत में मशहूर हैं और उनके साथ काम कर चुके हर इंसान के पास उनके कुछ इसी तरह के किस्से हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia में 8.8 तीव्रता का Earthquake और Tsunami का कहर, Science और History से समझें सुनामी का कारण
Topics mentioned in this article