क्या बॉलीवुड में लॉन्च होगा सुनील दत्त का नाती, लुक में मामा संजय दत्त की तरह है हैंडसम हंक, विदेशी स्कूल से सीखी है एक्टिंग  

संजय दत्त के भांजे ने उस विदेशी स्कूल से फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की क्लास ली है, जहां से कई हॉलीवुड स्टार्स पढ़कर जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड में कदम रख सकता है संजय दत्त का भांजा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त का फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही रुतबा है. संजय दत्त बीते चार दशक से बॉलीवुड में छाए हुए हैं. संजय दत्त अब बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. संजय अपने पिता सुनील दत्त के बाद इकलौते एक्टर हैं, जो अपनी विरासत को आगे ले जा रहे हैं. संजय की दो बहने (प्रिया और नम्रता दत्त) हैं, जो फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूर हैं. संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त इंडियन पॉलिटिशियन और सोशल वर्कर हैं. प्रिया ने साल 2003 में बिजनेसमैन ओवेन रॉनकॉन से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे सुमेर और सिद्धार्थ हुए. संजय दत्त के दोनों भांजे अब बड़े हो चुके हैं और अपनी-अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.

संजय दत्त का भांजा
प्रिया दत्त सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. संजय दत्त के भांजे सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं, जो उनकी मां प्रिया दत्त ने शेयर की हैं. सिद्धार्थ अपने स्टार मामा संजय दत्त की तरह लंबे-चौड़े हैं और दिखने में हैंडसम भी हैं. बता दें, सिद्धार्थ एक तस्वीर में यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स (यूएस) के गेट पर खड़े हैं. दरअसल, संजय दत्त के भांजे ने यूएससी से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की क्लास ली है और यहां से ग्रेजुएट होने पर उनकी तस्वीर भी सामने आई थी. यूएससी लॉस एंजिल्स में एक जाना-माना सिनेमैटिक आर्ट स्कूल हैं, जहां से कई हॉलीवुड स्टार्स ने ट्रेनिंग ली  है.
 

संजय की फिल्में

संजय दत्त की बात करें तो वह बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में कम और साउथ सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं. फिल्म केजीएफ 2 से संजय दत्त साउथ सिनेमा में छा गए थे और तब से वह लियो और डबल आई-स्मार्ट जैसी साउथ फिल्मों में दिख चुके हैं. संजय दत्त को पिछली बार बॉलीवुड फिल्म घुड़चढ़ी (2024) में देखा गया. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन भी थीं. अब संजय दत्त शेरा दी कॉम पंजाबी, केजी- द डेविल, बाप और वेलकम 3 फिल्मों में नजर आएंगे. 


 

Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars